चंडीगढ़/ रामनगर :कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में रामनगर में रहने वाली मां पर लॉकडाउन एक बड़ी मुसीबत बनकर टूटा है. दरअसल, महिला का बेटा (अमन) दिल्ली के गुरुग्राम में पीजी में रहकर पढ़ाई करता है.
पिछले कुछ दिनों से मकान का किराया बाकी होने के कारण मकान मालिक अमन से किराया चुकता करने या मकान खाली करने की धमकी दे रहा है. ऐसे में अमन के गरीब माता-पिता पर मुसीबतों को पहाड़ टूट पड़ा है.
गुरुग्राम में रहकर पढ़ाई कर रहे युवक को मकान मालिक की धमकी, गौरतलब है कि, कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में मजदूर वर्ग के लोग पहले से ही परेशान हैं. रामनगर रेलवे कॉलोनी में मजदूरी कर गुजर-बसर करने वाले मां-बाप पर लॉकडाउन पहाड़ बनकर टूटा है. बता दें कि, रामनगर में रहने वाले युवक के माता-पिता एक मजदूर हैं, जो रेड़ी लगाकर गुजर बसर करते हैं. लेकिन, लॉकडाउन के चलते पूरी तरीके से वे बेरोजगार हो गए हैं. जहां रोटी का संकट तो उनके सामने पहले से ही खड़ा था, अब बेटे के संकट ने उनको पूरा झकझोर कर रख दिया है.
पढ़ें-हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार, बीते 24 घंटे में 38 मरीज हुए ठीक
लॉकडाउन के कारण कारोबार बंद है, जिसके कारण बेटे को पैसे नहीं दे पा रहे हैं. बेटे की चिंता से परेशान मां ने रामनगर के पूर्व नगर अध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा से गुहार लगाई है.