हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

लड़ेंगे साथ मिलकर: कुमारी शैलजा ने सरकार की मदद के लिए बढ़ाए हाथ, की ये पेशकश - Kumari Selja on COVID Hospital news

हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को एक पत्र लिखकर करनाल में 50 हजार स्क्वायर फीट और गुरुग्राम में 25 हजार स्क्वायर फीट के वेयरहाउस सरकार को देने की पेशकश की है, जिन्हें अस्थाई कोविड अस्पताल में तब्दील किया जा सके.

कुमारी शैलजा
कुमारी शैलजा

By

Published : Apr 23, 2021, 5:56 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को एक पत्र लिखकर कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न भयावह हालातों में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से करनाल में 50 हजार स्क्वायर फीट और गुरुग्राम में 25 हजार स्क्वायर फीट के वेयरहाउस सरकार को देने की पेशकश की है, जिन्हें अस्थाई कोविड अस्पताल में तब्दील किया जा सके.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बने उत्तर भारत के सबसे बड़े ऑक्सीजन प्लांट पर 30 घंटे की लंबी वेटिंग, कई राज्यों के टैंकर फंसे

कुमारी शैलजा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि हरियाणा में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. हालात दिन प्रतिदिन बद से बदतर होते जा रहे हैं. खबरों के मुताबिक प्रदेश में ना तो मरीजों को पर्याप्त बेड मिल रहे हैं, ना ऑक्सीजन मिल रही है, ना ही उन्हें जरूरी दवाइयां मिल रही हैं. इस संकट के समय प्रदेशवासियों को हो रही परेशानियों ने हम सबकी चिंताएं बढ़ा दी हैं.

हम यह भली-भांति जानते हैं कि इस महामारी के समय में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर भारी दबाव है. इस महामारी में पीड़ित व प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए हरियाणा कांग्रेस द्वारा प्रदेश और जिला स्तर पर समितियों का भी गठन किया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस श्मशान में लगा शवों का ढेर, पुजारी बोला- ऐसा भयानक मंजर कभी नहीं देखा

कुमारी शैलजा ने पत्र में आशा व्यक्त की है कि हरियाणा कांग्रेस की करनाल में 50 हजार स्क्वायर फीट और गुरुग्राम में 25 हजार स्क्वायर फीट के वेयरहाउस देने की पेशकश को हरियाणा सरकार शीघ्र मंजूर करेगी, ताकि बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लोगों को कुछ राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details