चंडीगढ़: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने प्रदेश की गठबंधन सरकार बीजेपी-जेजपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में चूर बीजेपी- जेजेपी सरकार का कहर इस महामारी के दौर में प्रदेश वासियों पर टूट रहा है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को ट्विटर आडे हाथों लिया.
कुमारी सैलजा ने ट्विटर के माध्यम से कहा कि मौजूदा समय में इस तरह के हालात हैं कि किसान त्राहि त्राहि कर रहा है. उद्योग-धंधे चौपट हैं, रोजगार बचा नहीं है. उन्होंने कहा कि अब सब्जी-फल, पेट्रोल-डीजल और रोडवेज का किराया भी महंगा होगा. वहीं इस दौरान कुमारी सैलजा ने गठबंधन सरकार से सवाल करते हुए कहा कि क्या सरकार ने जनता को बर्बाद करने की कसम खा ली है?
30 अप्रैल को प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया था. जिसमें कई फैसले लिए गए थे. इस दौरान रोडवेज की बसों के किराए में बढ़ोतरी का फैसला भी लिया गया है. साथ ही पेट्रोल-डीजल के मूल्यों पर वैट में बढ़ोतरी करने का भी फैसला लिया गया.