हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

'बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार सत्ता के नशे में चूर' - Kumari Selja targeted on twitter

हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने प्रदेश की गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है. कुमारी सैलजा ने कहा बीजेपी-जेजेपी सरकार सत्ता के नशे में चूर है. जिसका खामियाजा इस महामारी के दौर में प्रदेश वासियों पर टूट रहा है. उन्होने इस दौरान 30 अप्रैल को कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों का विरोध किया.

Kumari Selja targeted BJP-JJP government
बीजेपी- जेजेपी गठबंधन सरकार सत्ता के नशे में चूर- कुमारी सैलजा,हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष

By

Published : May 1, 2020, 9:45 AM IST

चंडीगढ़: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने प्रदेश की गठबंधन सरकार बीजेपी-जेजपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में चूर बीजेपी- जेजेपी सरकार का कहर इस महामारी के दौर में प्रदेश वासियों पर टूट रहा है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को ट्विटर आडे हाथों लिया.

कुमारी सैलजा ने ट्विटर के माध्यम से कहा कि मौजूदा समय में इस तरह के हालात हैं कि किसान त्राहि त्राहि कर रहा है. उद्योग-धंधे चौपट हैं, रोजगार बचा नहीं है. उन्होंने कहा कि अब सब्जी-फल, पेट्रोल-डीजल और रोडवेज का किराया भी महंगा होगा. वहीं इस दौरान कुमारी सैलजा ने गठबंधन सरकार से सवाल करते हुए कहा कि क्या सरकार ने जनता को बर्बाद करने की कसम खा ली है?

बीजेपी- जेजेपी गठबंधन सरकार सत्ता के नशे में चूर- कुमारी सैलजा,हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष

30 अप्रैल को प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया था. जिसमें कई फैसले लिए गए थे. इस दौरान रोडवेज की बसों के किराए में बढ़ोतरी का फैसला भी लिया गया है. साथ ही पेट्रोल-डीजल के मूल्यों पर वैट में बढ़ोतरी करने का भी फैसला लिया गया.

ये पढ़ें-नूंह में 1500 रैपिड डायग्नोस्टिक किट से हो रहा कोरोना टेस्ट, ये है इसकी खासियत

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने 30 अप्रैल को प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों का विरोध किया. उन्होंने इन सभी फैसलों को जन विरोधी करार दिया है. उनका कहना है कि लॉकडाउन के दौरान लोग पहले ही परेशानी का सामना कर रहे हैं. वहीं अब उनके ऊपर सरकार द्वारा और बोझ डाला जा रहा है. जिसको लेकर उन्होंने ट्विटर के माध्यम से अपना विरोध कर गठबंधन सरकार को आइना दिखाने का काम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details