हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ में कुमारी सैलजा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. हम प्रदेश में 45 से ज्यादा सीटों पर जीतेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला कांग्रेस हाई कमान करेगा.

kumari selja Press conference

By

Published : Oct 22, 2019, 1:25 PM IST

चंडीगढ़: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की 45 से ज्यादा सीटें आएगी. कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा में एकजुट होकर चुनाव लड़ा है. सभी कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की है.

उन्होंने बीजेपी के 75 पार के नारे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की लोकसभा चुनाव में 79 सीटों पर बढ़त थी, अगर बीजेपी चाहती तो 80 पार का नारा दे सकती थी, लेकिन उन्हें (बीजेपी) पता था कि हरियाणा की स्थिति बदल चुकी है.

कुमारी सैलजा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है

बीजेपी ने हरियाणा के मुद्दे को नहीं छुआ
कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में हरियाणा के किसी भी मुद्दे कों नहीं छुआ. उन्होंने कहा कि बीजेपी में कॉन्फिडेंस नहीं दिखा. बीजेपी ने अपने पांच साल की उपलब्धियों पर चुनाव नहीं लड़ा.

उन्होंने कहा कि चुनाव में हरियाणा के मुद्दे नजर नहीं आए. सैलजा ने कहा कि, 'इन्होंने (बीजेपी) अपना शीर्ष नेतृत्व पीएम मोदी से लेकर सभी को हरियाणा में उतारा, इन्हें न तो हरियाणा में अपने काम पर विश्वास था और न ही इन्हें हरियाणा के अपने नेतृत्व पर विश्वास था.'

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा में 370 और एनआरसी का मुद्दा लेकर आई ताकि ये हरियाणा की जनता का ध्यान बांट सकें. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पूरी कोशिश पर हमने हरियाणा के मुद्दों से ध्यान नहीं हटने दिया.

कांग्रेस ने हरियाणा में सभी नेताओं ने मिलकर चुनाव लड़ा
सैलजा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस नेताओं ने मिलकर चुनाव लड़ा है. उन्होंने कहा कि मैं कह सकती हूं कि कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि 45 से ज्यादा सीटों पर कांग्रेस जीतेगी. उन्होंने कहा कि इस बात को हरियाणा को लोग भी मानते हैं.

ईवीएम पर उठाया सवाल
सैलजा ने कहा कि बीजेपी सत्ता का दुरुपयोग करती है. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने वोट डाला तो वोट रजिस्टर होने में सात सेकेंड से ज्यादा समय लग रहा था. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इसकी इंक्वायरी करनी होगी. बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुमारी सैलजा के साथ कांग्रेस ने चंद्रमोहन भी मौजूद थे. गौरतलब है कि हरियाणा में सोमवार को 90 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव में इन दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details