चंडीगढ़: कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने हरियाणा प्रदेश के विधायकों को मिली जान से मारने की धमकियों (Threats to MLAs in Haryana) को लेकर शुक्रवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की. मुलाकात में उन्होंने राज्यपाल से तुरंत विधायकों की सुरक्षा बढ़ाने और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने इन मामलों की उच्चस्तरीय जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में कराए जाने की मांग की है.
कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने कहा कि कुछ विधायकों को विदेश से भी धमकियां मिली हैं, इसलिए इन मामलों की जांच एनआईए के द्वारा भी कराए जाने की मांग उन्होंने राज्यपाल के समक्ष रखी है. इस दौरान उनके साथ साढौरा से कांग्रेस विधायक रेनू बाला भी मौजूद रही.
कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है. प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है. बीते कुछ दिनों में ही साढौरा की विधायक रेनू बाला, सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार, फिरोजपुर झिरका से विधायक मामन खान, सफीदों से विधायक सुभाष गांगोली, सोहना से विधायक संजय सिंह (extortion from Sohna MLA) को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. प्रदेश में चरमराई हुई कानून व्यवस्था का आलम यह है कि प्रदेश में जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं हैं. एक के बाद एक विधायकों को धमकी मिलना प्रदेश में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था का प्रमाण है.