चंडीगढ़: बच्चे देश और दुनिया का भविष्य हैं. लेकिन स्कूल जाने और खेलने कूदने की उम्र में बहुत से बच्चे दो वक्त की रोटी के लिए काम करने को मजबूर हैं. इसी वजह से हर साल 12 जून को विश्व बालश्रम निषेध दिवस मनाया जाता है. वहीं बालश्रम निषेध दिवस के मौके पर नेताओं ने ट्वीट कर बालश्रम के खिलाफ लोगों से अपनी आवाज बुलंद करने की अपील की है.
बालश्रम के खिलाफ आवाज बुलंद करें- सैलजा
विश्व बालश्रम निषेध दिवस के मौके पर हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ट्वीट कर लिखा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं, हमारा कर्तव्य है कि उन्हें बेहतर आज दें ताकि सुनहरे कल का निर्माण हो सके, आज World Day Against Child Labour के अवसर पर जब इस महामारी में बालश्रम बढ़ने की आशंका है, आइए संकल्प लें कि हम सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए बालश्रम के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करेंगे.