हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

विश्व रक्तदान दिवस: कुमारी सैलजा और अभय चौटाला ने लोगों से की रक्तदान की अपील - अभय चौटाला ट्वीट विश्व रक्तदान दिवस

विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा और इनेलो नेता अभय चौटाला ने ट्वीट कर लोगों से रक्तदान करने और कराने की अपील की, उन्होनें कि कहा कि आपका रक्त किसी जरूरतमंद को जीवनदान देने का काम करता है.

Kumari Selja and Abhay Chautala appealed to people to donate blood on World Blood Donation Day
विश्व रक्तदान दिवस पर कुमारी शैलजा और अभय चौटाला ने लोगों से की रक्तदान करने की अपील

By

Published : Jun 14, 2020, 12:44 PM IST

चंडीगढ़: 14 जून को 'विश्व रक्तदान दिवस के रूप में मनाया जाता है. रक्तदान दिवस का उद्देश्य रक्तदान को बढ़ावा देना है. विश्व रक्तदान दिवस पहली बार साल 2004 में मनाया गया था. दुनिया में खून की जरूरत और इस जरूरत के मुताब‍िक खून उपलब्ध कराने के इरादे से वर्ल्ड ब्लड डोनर डे मनाया जाता है. ताकि खून की कमी के चलते किसी की जान न जाए.

कुमारी सैलजा ने की रक्तदान करने और कराने की अपील

हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने विश्व रक्तदान के अवसर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि हम रक्तदान कर किसी दूसरे का जीवन बचा सकते हैं, आइए #WorldBloodDonorDay के अवसर पर संकल्प लें कि स्वयं रक्तदान करेंगे एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे.

अभय चौटाला ने लोगों से की रक्तदान करने की अपील

इनेलो नेता अभय चौटाला ने विश्व रक्तदान दिवस पर ट्वीट कर लिखा कि विश्व रक्तदान दिवस पर आप सभी रक्तदाताओं को हार्दिक बधाई, आपका रक्त किसी जरूरतमंद को जीवनदान देने का काम करता है, इसलिए आइए हम सब इस विशेष अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए समाज को भी जागरूक करने का संकल्प लें.

ये भी पढ़िए:सरकारी अस्पताल में इस्तेमाल ना होने वाले वेंटिलेटर्स दिए जाएं प्राइवेट अस्पतालों को- विज

बता दें कि रक्तदान करने के कई फायदे है, रक्तदान करने से खून का थक्का नहीं जमता, खून कुछ मात्रा में पतला हो जाता है और हार्ट अटैक का खतरा कम होता है. रक्तदान वज़न कम करने में भी मदद करता है, इसलिए साल में कम से कम दो बार रक्तदान करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details