चंडीगढ़:हरियाणा में सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो गया है. 24 अक्टूबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. उससे पहले सभी प्रमुख न्यूज चैनल्स और अखबारों ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी की बंपर जीत की भविष्यवाणी की है. एग्जिट पोल सामने आने के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने मीडिया और चुनाव आयोग को निशाने पर लिया है.
कुमारी सैलजा ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का पहले से ही कहना है कि चुनाव आयोग बैलेट पेपर से चुनाव करवाए क्योंकि ईवीएम में छेड़छाड़ होती है. उन्होंने बीजेपी विधायक की वायरल वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी विधायक बख्शीश सिंह विर्क का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें उन्होंने ये बात स्वीकारी है कि लोग किसी को भी वोट दें, जाएगी तो वो बीजेपी को ही. ऐसे में चुनाव आयोग कैसे ईवीएम पर भरोसा कर सकता है.
सैलजा ने आगे बोलते हुए कहा कि ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग हमसे कहता है कि ईवीएम से छेड़छाड़ की बात साबित करके दिखाएं. बजाए हमसे सबूत मांगने के चुनाव आयोग को सभी राजनीतिक दलों के सामने ये बात साबित करनी चाहिए कि ईवीएम से छेड़छाड़ मुमकिन नहीं है. कांग्रेस और कई राजनीतिक दल बैलेट पेपर से मतदान करवाने के पक्ष में है.