हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

शिक्षकों का दमन करने में लगी बीजेपी सरकार: कुमारी सैलजा - कुमारी सैलजा न्यूज

हरियाणा कांग्रेस प्रमुख कुमारी सैलजा ने राज्य सरकार पर नाकामी का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अस्थाई टीचर्स से कई वादे किए थे. लेकिन आज सरकार बातचीत के जरिए उन मांगों को पूरा करने की बजाय शिक्षकों पर लाठी चार्ज कर उनका दमन करने में लगी हुई है.

बीजेपी सरकार पर कुमारी सैलजा ने लगाए आरोप

By

Published : Sep 18, 2019, 9:43 PM IST

चंडीगढ़:पंचकूला में 2 दिन पहले अतिथि कंप्यूटर टीचर्स पर हुए लाठीचार्ज का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. बुधवार को चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कंप्यूटर टीचर पर हुए लाठीचार्ज को सरकार की तानाशाही बताया. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इन लोगों से कई वादे किए थे, लेकिन आज सरकार बातचीत के जरिए उन मांगों को पूरा करने के बजाय इन पर लाठी चार्ज कर उनका दमन करने में लगी हुई है. सैलजा ने कहा कि जो सरकार लोगों की नहीं सुनती है. उसे जनप्रतिनिधि सरकार कहलाने का कोई हक नहीं.

'देश बदहाली के रास्ते पर आ गया'
वहीं देश में आर्थिक मंदी पर बोलते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश बदहाली के रास्ते पर आ गया है. बीजेपी ने जिस तरीके से आधी रात को जीएसटी लागू कर लोगों को जो सपने दिखाए थे, वह पूरे होते नहीं दिख रहे हैं. आज देश में हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि सरकार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से जबरन फंड हस्तांतरित कराना पड़ा है. निजी क्षेत्र में नौकरियां खत्म होती जा रही हैं. नया निवेश आ नहीं रहा जिस कारण बेरोजगार युवाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

क्लिक कर देखें क्यों बीजेपी सरकार को कुमारी सैलजा ने बताया शिक्षकों का दमन करने वाली सरकार

'कांग्रेस ने दिया था नाम'
बीजेपी नेताओं की ओर से पाक अधिकृत कश्मीर को वापस लेने के बयानों पर बोलते हुए सैलजा ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर का नाम कांग्रेस ने दिया था. क्योंकि पीओके भी कश्मीर और भारत का अभिन्न हिस्सा है. बीजेपी सरकार आज पाक अधिकृत कश्मीर को लेने की बात कर रही है, जबकि कांग्रेस का शुरू से ही यह स्टैंड रहा है.

'पार्टी में देखने को मिलेगा बदलाव'
कांग्रेस में हो रहे बदलाव पर बोलते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि पार्टी में बदलाव चाहे देरी से हुआ है. लेकिन जनता और कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है और बहुत कुछ समय में पार्टी में बहुत कुछ बदलाव देखने को मिलेगा.

'दोनों में कोई नाराजगी नहीं'
कांग्रेस नेता किरण चौधरी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की पार्टी कार्यक्रमों में हिस्सा न लेने पर बोलते हुए सैलजा ने कहा कि दोनों में कोई नाराजगी नहीं है, चुनाव नजदीक है. इसलिए सब लोग अपनी-अपनी तैयारियों में व्यस्त हैं. सब लोग अपने-अपने तरीकों से पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं.

'राष्ट्रवाद के मुद्दे पर ही बात करती है बीजेपी'
अनुच्छेद 370 और 35a पर बोलते हुए सैलजा ने कहा कि बीजेपी इन दोनों मुद्दों के नाम पर असली मुद्दों से भाग रही है. आज हरियाणा में सही मायने में बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, अपराध और भ्रष्टाचार जैसे अनेकों मुद्दे हैं. जिन पर बीजेपी बहस नहीं करना चाहती. इसलिए वह हर बात में राष्ट्रवाद के मुद्दे पर बात करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details