चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव की सियासी पृष्ठभूमि तैयार हो चुकी है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने दूसरी सूची जारी करते हुए शेष बची 6 सीटों पर भी प्रत्याशी मैदान में उतार दिए. इनमें प्रमुख नाम राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा पूनिया का है जिनको केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के खिलाफ जयपुर ग्रामीण से टिकट दिया गया है.
कौन हैं कृष्णा पूनिया ?
कृष्णा पूनियाएक जाट परिवार से हिसार के अग्रोहासे हैं.साल 2000 में इन्होंने वीरेन्द्र सिंह पूनिया से शादी की थी.जिसके बाद ये राजस्थान चली गईं.पूनिया के पति जयपुर में भारतीय रेलवे में कार्यरत हैं. डिस्कस थ्रोअर पूनिया भारत की पहली महिला एथलीट हैं.साल 2006 में पूनिया ने दोहा एशियन खेलों में कांस्य पदक जीता था.पूनिया ने साल 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता है.साल 2011 में भारत सरकार ने पूनिया को पद्मश्री से सम्मानित किया था.2012 में लंदन में हुए ओलंपिक खेलों भी कृष्णा पूनिया ने शानदार प्रदर्शन किया था.