चंडीगढ़:हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार (krishan lal panwar wins rajya sabha election) राज्यसभा चुनाव में जीत चुके हैं. कृष्ण लाल पंवार को कुल 36 वोट मिले हैं. वैसे बीजेपी उम्मीदवार के रूप में कृष्ण पंवार (krishan lal panwar) की जीत पहले से तय मानी जा रही थी. क्योंकि उन्हें जीत के लिए 31 वोटों की जरूरत थी, जबकि बीजेपी के कुल 40 विधायक हैं. अब कृष्ण लाल पंवार राज्यसभा पहुंच गए हैं लेकिन यहां तक पहुंचने में उन्हें 3 दशक से अधिक का वक्त लगा है. आइये उनके सियासी करियर पर एक नजर डालते हैं.
बॉयलर ऑपरेटर से सियासतदान-हरियाणा में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election Haryana) में जीत हासिल करने वाले बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार (Who is Krishan Lal Panwar) का जन्म1 जनवरी 1958 को पानीपत में हुआ. कृष्ण पंवार की सियासी कहानी एक आम आदमी के पार्टी कार्यकर्ता से विधायक, मंत्री और राज्यसभा तक पहुंचती है. यहां तक पहुंचने का उनका सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. पंवार ने अपने कैरियर की शुरुआत बॉयलर ऑपरेटर के तौर पर की. पानीपत के थर्मल पावर प्लांट में वो ग्रेड-वन बॉयलर ऑपरेटर थे. लेकिन राजनीति के प्रति उनका लगाव ऐसा था कि नौकरी तक छोड़ दी. साल 1991 में नौकरी छोड़कर वो लोकदल में शामिल हो गए.
5 बार के विधायक- कृष्ण लाल पंवार 5 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. पहली बार साल 1991 में वो राष्ट्रीय जनता दल की टिकट पर विधायक चुने गए. इसके बाद चौधरी देवीलाल ने मौजूदा वक्त की इनेलो की शुरुआत हरियाणा लोकदल के नाम से की. इसी पार्टी से साल 1996 में कृष्ण पंवार दूसरी बार विधानसभा पहुंचे. इसके बाद साल 2000 में भी वो लगातार तीसरी बार हरियाणा की एससी सीट असंध से विधानसभा पहुंचे. साल 2009 में पार्टी ने उन्हें पानीपत जिले की इसराना सीट से विधायक बना और फिर से चुनाव जीते, लेकिन 2014 में इंडियन नेशनल लोकदल ने उन्हें टिकट नहीं दिया. जिससे नाराज होकर उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया.