चंडीगढ़/कोटा:कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों की घर वापसी का क्रम लगातार जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को हरियाणा और असम के बच्चों की घर वापसी होगी. असम के बच्चों के लिए कोटा से ही 18 स्लीपर कोच बसें लगा दी गई हैं.
इन्हें कोटा शहर के अलग-अलग तीन स्टॉपेज पर खड़ा किया गया है. जिनमें जवाहर नगर, कंट्री इन होटल के पास और लैंडमार्क सिटी शामिल हैं. इसी क्रम में हरियाणा से चलकर कोटा पहुंची बसें भी देर रात 9:30 बजे कोटा पहुंच गई, इन्हें भी इन्हीं तीन स्टॉपेज पर खड़ा किया गया है.
पढ़ें:लॉकडाउन के कारण रुका फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले पुल का काम
हरियाणा से 31 बसें आई है, जो कि रेवाड़ी और नारनौल से कोटा पहुंची हैं. हरियाणा की बसों में 858 बच्चों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें भेजा जाना है. ये बसें सुबह 11 बजे कोटा से रवाना होगी. हालांकि, असम जाने वाली बसों में कितने बच्चे जाएंगे इसकी संख्या तय नहीं है.