चंडीगढ़:देश भर में हर साल किसी ना किसी तरह के बंद (Bharat bandh) का आयोजन होता रहता है. इसका लोगों के जीवन पर भी व्यापक असर देखने को मिलता है. फिर चाहे सड़क मार्गों से यात्रा की बात हो चाहे रेलवे मार्गों से यात्रा की या किसी अन्य तरह की. हमेशा लोगों को इससे दो चार होना पड़ता है. इसके साथ ही आर्थिक तौर पर भी सरकारों को इसका नुकसान उठाना पड़ता है, लेकिन चंडीगढ़ एक ऐसा शहर है जहां पर देश के अलग-अलग हिस्सों की तरह बंद का इतना व्यापक असर देखने को नहीं मिलता है (Bharat Bandh no effect in chandigarh). आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है.
केंद्र के हाथों में है सुरक्षा व्यवस्था-चंडीगढ़ शहर की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्र के पास है, और इसकी वजह है इसका केंद्र शासित प्रदेश होना. इसकी वजह से यहां पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हमेशा बने रहते हैं, और जब कभी किसी भी तरह की बंद की कॉल किसी भी ऑर्गनाइजेशन द्वारा की जाती है तो यहां पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर दिए जाते हैं. इसका असर शहर के अंदर के हालातों पर नहीं हो पाता है.
ये भी पढ़ें-किसानों के भारत बंद में इमरजेंसी सेवाओं को छूट, जानें सोनीपत में कैसी है स्थिति
चंडीगढ़ पुलिस के पास साढ़े सात हजार जवान- चंडीगढ़ पुलिस में करीब साढ़े सात हजार जवान कार्यरत हैं. जबकि इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी देश के कई छोटे राज्यों के पास भी नहीं है. इन जवानों के कंधे पर 114 स्क्वेयर किलोमीटर के दायरे में फैले इस शहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी है. इसके साथ ही होमगार्ड के जवान भी सुरक्षा में तैनात रहते हैं यानी चंडीगढ़ की सुरक्षा में इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती होने की वजह से यहां पर किसी भी तरह के बंद के असर या उपद्रव की संभावनाएं कम रहती है. इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के होने की वजह से प्रशासन को चंडीगढ़ के बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है.
व्यवस्थित शहर होने की वजह से भी कम होता है बंद का असर-चंडीगढ़ एक संयोजित तरीके से बनाया गया शहर है. इसकी बनावट की वजह से यहां पर सुरक्षाकर्मियों को शहर की व्यवस्था बनाए रखने में किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है. सड़कें चौड़ी हैं, और गालियां भी चौड़ी हैं, इसके साथ ही शहर के अंदर दाखिल होने वाली अन्य राज्यों से आने वाली सड़कों पर भी निगरानी रखना यहां पर आसान है. इसलिए यहां पर किसी भी तरह के बंद या हंगामे के समय पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था बनाने में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है.