चंडीगढ़: एक अप्रैल यानि गुरुवार से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो रहा है. गुरुवार से हरियाणा के लोगों के लिए काफी कुछ बदलने वाला है. गुरुवार से हरियाणा में उन तमाम घोषणाओं पर अमल शुरू हो जाएगा, जिनके लिए राज्य सरकार ने बजट में प्रावधान किया है.
1. गेहूं की खरीद होगी शुरू
हरियाणा में एक अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने वाली है. किसान आंदोलन के चलते राज्य सरकार इस साल फसल खरीद को लेकर काफी गंभीर दिख रही है. ये गेहूं खरीद इस लिहाज से भी अहम है क्योंकि नए कृषि कानूनों के बनने के बाद सरकार पहली बार गेहूं की खरीद कर रही है. ऐसे में पूरी फसल एमएसपी पर खरीदी जाए और उसकी पेमेंट तय वक्त पर किसानों के खाते में पहुंचाई जाए.
2. 2500 रुपये मिलेगी बुजुर्गों को पेंशन
एक अप्रैल से हरियाणा के बुजुर्गों को पेंशन में 250 रुपये बढ़कर मिलेंगे. मतलब एक अप्रैल से बुजुर्गों को 2500 रुपये पेंशन मिलेगी. इस बार राज्य सरकार ने बुजुर्गों की पेंशन में 250 रुपये इजाफा किया है.
3. 9वीं से 12 कक्षा तक के बच्चों को मुफ्त शिक्षा
सरकारी स्कूलों में 12वीं कक्षा तक के सभी छात्रों के लिए मुफ्त शिक्षा देने की घोषणा की थी. राज्य में नौवीं से बारहवीं तक के सभी बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. इसी के साथ सरकारी स्कूलों में IT शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर डिजिटल क्लासरूम के लिए 700 करोड़ रुपये की योजना तैयार की गई है.
ये भी पढ़ें-मनोहर लाल की बड़ी घोषणा, 1 अप्रैल से 2500 रुपये मिलेगा वृद्धावस्था पेंशन
चंडीगढ़ में होंगे ये बदलाव
1. एक अप्रैल से 31 मई तक प्रॉपर्टी और हाउस टैक्स जमा करवाने पर छूट मिलेगी. चंडीगढ़ नगर निगम की ओर से सेल्फ असेसमेंट स्कीम के तहत प्रापर्टी टैक्स जमा करवाने वाले को 10 और हाउस टैक्स जमा करवाने वालों को 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी.
2. चंडीगढ़ नगर निगम की ओर से शहर में 89 पेड पार्किंग बनाई गई है, जिनके रेट में इजाफा होगा. नगर निगम ने सूखा और गीला कचरे का सेग्रीगेशन अनिवार्य किया हुआ है. एक अप्रैल से नगर निगम की ओर से ऐसा न करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में पार्किंग के लिए खर्च करने होंगे इतने पैसे, यहां लीजिए पूरी जानकारी
ऐसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर
1 अप्रैल से कर्मचारियों के पीएफ पर ब्याज से आय यदि सालाना 2.5 लाख रुपये से ज्यादा होती है तो इस पर इनकम टैक्स लगेगा. यही नही...जिनके पीएफ में एम्प्लॉयर का कोई योगदान नहीं है, उनके लिए यह छूट सीमा 5 लाख तक रुपये तक होगी. हालांकि इतना ब्याज कमाने के लिए बहुत ज्यादा सैलरी होनी चाहिए. इसलिए ज्यादातर सैलरीड लोगों पर इसका असर नहीं पड़ेगा.
- बुजुर्गों को रिटर्न भरने से आजादी
1 अप्रैल से देश में 75 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को आयकर रिटर्न दाखिल करने से आजादी होगी. ऐसे बुजुर्ग जो पेंशन या ब्याज से पैसा कमाते हैं, उन्हें अब आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करना होगा. आयकर रिटर्न दाखिल करने से ये छूट केवल तब मिलेगी जब ब्याज की आय उसी बैंक में अर्जित की जाती हो जिसमें पेशन आती हो.
देश में एक अप्रैल से अब उन व्यापारियों के लिए B2B लेनदेन के लिए ई-वे बिल अनिवार्य हो जाएगा जिनका टर्नओवर 50 करोड़ रुपये वार्षिक है. इसके पहले यह सीमा 100 करोड़ रुपये थी.
बैंकों के पुराने चेकबुक, IFSC कोड इत्यादि 1 अप्रैल से इनवैलिड हो जाएंगे. इनमें देना बैंक, विजया बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक, कॉरपोरेशन बैंक और इलाहाबाद बैंक हैं. इन बैंकों के विलय के बाद अब 31 मार्च के बाद से इनकी पुरानी चेकबुक नहीं चलेंगी.
ये भी पढ़ें-क्या अब कबाड़ हो जाएगी आपकी गाड़ी? यहां जानें व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी से जुड़ी हर जानकारी