चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के 14वें सत्र की आज कार्यवाही हुई. प्रोटेम स्पीकर बनाए गए रघुबीर कादियान ने सभी 90 विधायकों को शपथ दिलवाई. विधानसभा की कार्यवाही के बाद ईटीवी भारत की टीम ने तोशाम से विधायक किरण चौधरी से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार सबसे बड़ा मुद्दा प्रदूषण का है और हम उसी को विधानसभा में उठाएंगे.
'प्रदूषण को लेकर सरकार गंभीर नहीं'
किरण चौधरी ने कहा कि सरकार इसके ऊपर पूरी तरह से गंभीर नहीं है और जब प्रदूषण हो जाता है तो सरकार किसानों को नोटिस देकर उन्हें प्रताड़ित करते हैं. किरण चौधरी ने कहा कि सरकार को प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए एक उचित प्रावधान करना चाहिए.
'दिल्ली सरकार प्रदूषण पर दे ध्यान'
वहीं दिल्ली सरकार द्वारा हरियाणा-पंजाब पर प्रदूषण को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर बोलते हुए किरण चौधरी ने कहा कि आरोप-प्रत्यारोप तो लगते रहते हैं लेकिन सच्चाई ये है कि दिल्ली में इतने भारी संख्या में वाहन है जो अपने आप में एक प्रदूषण हैं, तो दिल्ली सरकार हरियाणा पंजाब पर आरोप लगाने की बजाय इस ओर ध्यान देना चाहिए.