हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

ईटीवी भारत पर किरण चौधरी ने बताया कि कांग्रेस विधानसभा में कौन-से मुद्दे उठाएगी - किरण चौधरी विधानसभा सत्र न्यूज

ईटीवी भारत संवाददाता ने तोशाम से विधायक किरण चौधरी से बातचीत की और जाना कि विधानसभा सत्र में विपक्ष किन मुद्दों को उठाएगा.

किरण चौधरी, विधायक

By

Published : Nov 4, 2019, 8:55 PM IST


चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के 14वें सत्र की आज कार्यवाही हुई. प्रोटेम स्पीकर बनाए गए रघुबीर कादियान ने सभी 90 विधायकों को शपथ दिलवाई. विधानसभा की कार्यवाही के बाद ईटीवी भारत की टीम ने तोशाम से विधायक किरण चौधरी से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार सबसे बड़ा मुद्दा प्रदूषण का है और हम उसी को विधानसभा में उठाएंगे.

'प्रदूषण को लेकर सरकार गंभीर नहीं'
किरण चौधरी ने कहा कि सरकार इसके ऊपर पूरी तरह से गंभीर नहीं है और जब प्रदूषण हो जाता है तो सरकार किसानों को नोटिस देकर उन्हें प्रताड़ित करते हैं. किरण चौधरी ने कहा कि सरकार को प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए एक उचित प्रावधान करना चाहिए.

जानें विधानसभा सत्र को लेकर किरण चौधरी ने क्या कहा

'दिल्ली सरकार प्रदूषण पर दे ध्यान'
वहीं दिल्ली सरकार द्वारा हरियाणा-पंजाब पर प्रदूषण को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर बोलते हुए किरण चौधरी ने कहा कि आरोप-प्रत्यारोप तो लगते रहते हैं लेकिन सच्चाई ये है कि दिल्ली में इतने भारी संख्या में वाहन है जो अपने आप में एक प्रदूषण हैं, तो दिल्ली सरकार हरियाणा पंजाब पर आरोप लगाने की बजाय इस ओर ध्यान देना चाहिए.

विधानसभा सत्र के बाद कैबिनेट विस्तार
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विधानसभा सत्र के बाद उनकी कैबिनेट का विस्तार होगा. आपकों बता दें कि प्रदेश सरकार में अभी तक सिर्फ मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री और दुष्यंत चौटाला ने उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. जबकि दूसरे मंत्रियों का चयन होना अभी बाकी है.

विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही (05.11.2019)

  • सुबह 10.30 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी
  • राज्यपाल का अभिभाषण होगा
  • सदन की मेज पर राज्यपाल के अभिभाषण की प्रति रखी जाएगी
  • शोक प्रस्ताव पढ़ा जाएगा
  • सदन की पटल पर रखें जाने वाले और पुनः रखे जाने वाले कागज-पत्र रखे जाएंगे
  • राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा और धन्यवाद प्रस्ताव पर मतदान

ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक ज्ञानचंद गुप्ता बने विधानसभा स्पीकर, हुड्डा बने नेता प्रतिपक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details