हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Khelo India Youth Games 2021: 4 जून को ओपनिंग सरेमनी में शामिल होंगे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह

हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 (Khelo India Youth Games 2021) का आयोजन 4 जून से होने जा रहा है. इसको लेकर सरकार पूरी तरह से तैयारियों में जुटी है. 4 जून को खेल की ओपनिंग सेरेमनी है जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हिस्सा लेंगे. खेलों की सूचना मीडिया को देने के लिए हाईटेक सुविधाओं से युक्त मीडिया सेंटर बनाया गया है.

Khelo India Youth Games 2021
Khelo India Youth Games 2021

By

Published : May 31, 2022, 8:54 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में 4 दिन बाद होने जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 (Khelo India Youth Games 2021) की पल-पल की जानकारी देश व दुनिया तक पहुंचेगी. इसके लिए विशेष तौर पर सभी सुविधाओं से युक्त मीडिया सेंटर तैयार किया गया है. इस संबंध में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक अमित अग्रवाल ने दी. अमित अग्रवाल ने पंचकूला ‌के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में खेलों तथा मीडिया सेंटर की तैयारियों का ‌जायजा लिया. इस दौरान खेल विभाग के निदेशक पंकज नैन सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.

अमित अग्रवाल ने ‌अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मीडिया सेंटर में सभी सुविधाएं होनी चाहिए ताकि पत्रकारों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. इसके अलावा उन्होंने ओपनिंग सेरेमनी के लिए तैयार किए गए मुख्य मंच, मीडिया लाउन्ज, फोटो प्वाइंट इत्यादि का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रेस विज्ञप्तियों के माध्यम से खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 की पल-पल की जानकारी देश व दुनिया तक पहुंचाई जाएगी.

4 जून को होगी ओपनिंग सेरेमनी- अमित अग्रवाल ने बताया कि 4 जून 2022 को पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे. इसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा निरंतर खेल क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ रहा है और खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे संस्करण के आयोजन के बाद हरियाणा की खेल उपलब्धियों में एक और आयाम जुड़ जाएगा.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 कहां होंगे- हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 (khelo india youth games 2021) का आयोजन 4 से 13 जून 2022 तक किया जाएगा. इनमे अंडर 18 के 25 खेलों में 5 भारतीय खेल भी शामिल हैं. ये आयोजन पंचकूला के अलावा शाहबाद, अंबाला, चंडीगढ़ और दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे. इन खेलों में देशभर के लगभग 8 हजार 500 खिलाड़ी भाग लेंगे.

खेलो इंडिया में 5 नए खेल-खेलो इंडिया यूथ गेम्स में इस बार 5 नये खेल शामिल किये गये है. पंजाब का गतका, मणिपुर का थांगटा, केरल का क्लेरीपाईटू, महाराष्ट्र का मलखाम शामिल है. इसके अलावा योगासन को भी इस बार जगह दी गई है. कुछ खेल पंचकूला में और कुछ बाहर भी होंगे. फुटबॉल पंजाब यूनिवर्सिटी स्टेडियम में भी होगा और ताऊ देवीलाल स्टेडियम में भी होगा. नए जो पांच खेल जोड़े गए हैं यह पंचकूला के क्रिकेट स्टेडियम में होंगे. वेट लिफ्टिंग का कार्यक्रम पंचकूला के सेक्टर 14 के गर्ल्स कॉलेज में होगा. टेनिस का खेल जिमखाना क्लब सेक्टर 6 पंचकूला में होगा. जूडो का कार्यक्रम रेड बिशाप होटल में होगा. आर्चरी का खेल पंजाब विश्वविद्यालय के ग्राउंड में होगा.

दो कैटेगरी में होता है खेल का आयोजन-बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) पहले खेलो इंडिया स्कूल गेम्स (KISG) के नाम से जाना जाता था. भारत में जनवरी या फरवरी में वार्षिक तौर पर दो श्रेणियों के लिए ये खेल आयोजित किए जाते हैं. अंडर-18 वर्ष के स्कूली छात्र और अंडर-21 कॉलेज के छात्र. हर साल सर्वश्रेष्ठ एक हजार बच्चों को अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की तैयारी के लिए 5 लाख रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी. अभी तक तीन बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जा चुका है. 2018 में दिल्ली, 2019 में महाराष्ट्र और 2020 में आसाम में इसका आयोजन हुआ था.

कोविड की वजह से टल गया था आयोजन-जनवरी 2021 में इसका आयोजन हरियाणा में होना था लेकिन कोरोना के चलते इसे टाल दिया गया था. जनवरी 2022 में भी खेल मंत्री अनुराग ठाकुर पंचकूला में इसकी ओपनिंग सेरमनी के जरिए औपचारिक आगाज करने वाले थे. लेकिन कोरोना के बढ़ते केस के चलते इस कार्यक्रम का आयोजन भी रद्द करना पड़ा था. अब खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आयोजन हरियाणा के पंचकूला समेत कई अन्य जिलों में 4 से 13 जून के बीच होना तय हुआ है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में 4 से 13 जून तक आयोजित होंगे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021

ABOUT THE AUTHOR

...view details