हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Khelo Haryana: आज से हो रहा खेलो हरियाणा का आगाज, जीतने पर मिलेगा इतना इनाम - ambala khelo haryana

आज से अंबाला में खेलो हरियाणा कार्यक्रम का आगाज़ हो रहा है. जिसके तहत खिलाड़ियों के पास खेलो इंडिया यूथ गेम्स से पहले अपनी तैयारियों को परखने का मौका होगा.

khelo-haryana-starts-from-today-11350-players-will-participate-in-20-sports-in-7-districts
Khelo Haryana: आज से हो रहा खेलो हरियाणा का आगाज

By

Published : Aug 27, 2021, 10:45 AM IST

Updated : Aug 27, 2021, 11:10 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना वायरस (Corona Case in Haryana) के केस अब खत्म होने की कगार पर है. कोरोना के चलते अब तक खिलाड़ी भी खेलों से दूर थे, लेकिन अब इन खिलाड़ियों को भी अपना जौहर दिखाने का मौका मिलने वाला है. हरियाणा में शुक्रवार से खेलो हरियाणा (Khelo Haryana) का आगाज़ होने जा रहा है. इसमें प्रदेश के 7 जिलों में 20 खेल स्पर्धाओं में 11350 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इन्ही खेलों के आधार पर अगले साल होने वाले खेलो इंडिया (Khelo India) के लिए हरियाणा के खिलाड़ियों का चयन (Selection of Haryana Players) किया जाएगा.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) का आयोजन नवंबर 2021 में किया जाना था, लेकिन कोरोना के चलते इसे अब फरवरी 2022 में करवाया जाएगा. माना जा रहा है कि खेलो हरियाणा का आयोजन ही खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियों के तौर पर हरियाणा में किया जा रहा है. खो-खो के खेल में सबसे ज्यादा इनाम राशि रहेगी, जबकि इस टीम में खिलाड़ियों की संख्या सबसे अधिक 24 है. इस इवेंट में 2 लाख 40 हजार रुपए इनाम के तौर पर दिए जाएंगे.

पहले स्थान पर रहने वाली टीम को 1 लाख 20 हजार रुपए, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 72 हजार रुपए और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 48 हजार रुपए दिए जाएंगे. इसी तरह जूडो में 1 लाख 40 हजार रुपए इनाम में विजेताओं को दिए जाएंगे. इसके अलावा बैडमिंटन में कुल 40 हजार रुपए, लड़कियों की जिमनास्टिक में 1 लाख 40 हजार रुपए और आर्टिस्टिक जिमनास्टिक में 50 हजार रुपए इनामी राशि के तौर पर दिए जाएंगे.

इन 4 इवेंट में 6 लाख 10 हजार रुपए की इनाम राशि है. इसके अलावा विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर भी सम्मानित किया जाएगा. खास बात ये है कि अम्बाला में होने वाले इस इवेंट में 1342 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

खेलो हरियाणा (Khelo Haryana) के आयोजन के दौरानखिलाड़ियों को देसी घी से बना खाना सर्व किया जाएगा. पहले दिन सुबह चाय व बिस्किट मिलेंगे. नाश्ते में पूरी, छोले, ब्रेड,जैम, 250 ग्राम दूध, जूस, मक्खन, केले और दूध का दलिया मिलेगा. लंच में मटर पनीर, मिक्स सब्जी, दाल फ्राई, बासमती चावल, रायता, मिसी व तंदूरी रोटी, सलाद, मक्खन और डिनर में शाही पनीर, मूंग दाल, मिक्स सब्जी, देसी घी का मूंगदाल हलवा, बासमती चावल, तंदूरी व मिसी व तवा रोटी, मक्खन व 250 ग्राम दूध मिलेगा.

सभी जिलों में खिलाड़ियों के रात्रि ठहराव, खान-पान की व्यवस्था के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है, जो कि व्यवस्था पर नजर रखेगी. शाम को खिलाड़ियों लाने ले जाने के लिए रोडवेज की बसें लगाई गई हैं. खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था धर्मशालाओं और स्कूलों में की गई है. 10 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों व उनके साथ आए प्रशिक्षकों के लिए व्यवस्था बनाना कड़ी चुनौती रहेगी, लेकिन इस बार काफी प्रयास किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-Haryana Corona Update: 12 जिलों में नहीं मिला एक भी पॉजिटिव केस, 660 हुई एक्टिव केसों की संख्या

Last Updated : Aug 27, 2021, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details