चंडीगढ़:हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने एनसीसी स्थापना दिवस पर साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई. आज का दिन उन्होंने बेटियों का समर्पित किया.
लड़कियां हर क्षेत्र में बढ़ रहीं आगे
इस दौरान उन्होंने साइकिल रैली में शामिल होने वाली एनसीसी कैडेट्स को पांच-पांच हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दने की घोषणा की. वहीं उन्होंने कहा कि आज के समय में लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं.
केशनी आनंद अरोड़ा ने बढ़ाया बेटियों का मान समाज के सभी वर्गों को मिलकर काम करने की आवश्यकता
उन्होंने कहा कि बेटियों को सशक्त करना एक जन अभियान है और इसके लिए समाज के सभी वर्गों को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है.
पराली न जलाने के लिए सरकार ने की पहल
वहीं इस दौरान उन्होंने पराली प्रबंधन पर बोलते हुए कहा कि हमने पर्यावरण को ठीक करने के लिए हमने काफी मेहनत की है. हरियाणा सरकार किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक कर रही है. अरोड़ा ने कहा हरियाणा में 6 नवंबर से पराली जलाने के मामले में करीब 60 फीसदी की कमी आई है.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में 4 बाल मजदूरों का रेस्क्यू, चाइल्ड हेल्पलाइन टीम को मिली थी शिकायत