हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरिद्वार: देशभक्ति के रंग में डूबी कांवड़ यात्रा, 100 फीट तिरंगे के साथ हो रहा बम-बम - सौ फीट तिरंगा

कांवड़ मेले के दौरान भोले बाबा के भक्तों की राष्ट्र के प्रति समर्पित भावना सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. इस बार कांवड़ यात्रा में गाजियाबाद से कांवड़िये 100 फीट लंबे तिरंगे के साथ भोले को जल चढ़ाने जा रहे हैं. सभी कांवड़िये फौजियों की वर्दी में गंगाजल लेकर रवाना हुए हैं और अपनी इस यात्रा को शहीदों की याद में समर्पित करने की बात कर रहे हैं.

100 फीट तिरंगे के साथ हो रहा बम-बम

By

Published : Jul 24, 2019, 10:14 AM IST

हरिद्वार/चंडीगढ़:कांवड़ यात्रा आस्था और देश भक्ति का अनोखा संगम बन गयी है. दूर-दूर से आ रहे कांवड़ियों में भगवान शंकर के लिए आस्था भी है और देश के तिरंगे के लिए उत्साह भी. इस कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में अधिकतर कांवड़ में तिरंगा नजर आ रहा है. जिसे पूरी श्रद्धा के साथ लेकर कांवड़िया अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं.

देखें वीडियो

इस कांवड़ यात्रा में ज्यादातर कांवड़िये अपनी कांवड़ पर तिरंगा लगाकर चल रहे हैं. हालांकि गाजियाबाद पलिखवा के कांवड़ियों ने 100 फीट का तिरंगा लिया हुआ है. कांवड़ियों का कहना है इस साल कांवड़ यात्रा में तिरंगे की लंबाई 100 फिट की गई हैं. राष्ट्र में भाई-चारा बना रहे, इस उद्देश्य से राष्ट्रीय ध्वज के साथ कांवड़ यात्रा की जा रही है. सभी कांवड़िये फौजियों की वर्दी में गंगाजल लेकर रवाना हुए हैं और अपनी इस यात्रा को शहीदों की याद में समर्पित करने की बात कर रहे हैं.

पढे़ं-रुड़की में जहरीली शराब से हुई मौत पर हाई कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

कांवड़ मेले के दौरान भोले बाबा के भक्तों की राष्ट्र के प्रति समर्पित भावना सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. ऐसे में कांवड़ियों का उत्साह भी कांवड़ मेले के दौरान देखते ही बनता है. जो मिलों लम्बी दूरी को बड़े ही उत्साह के साथ पूरा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details