चंडीगढ़ः आयुष सिन्हा का तबादला तो कर दिया गया है, लेकिन अब लोग कह रहे हैं कि ये कार्रवाई है या मेहरहबानी. क्योंकि मुख्यमंत्री ने उन्हें अपने गृह जिले के एसडीएम पद से हटाकर सीधे अपने डिपार्टमेंट सिटीजन रिसोर्सेज इनफॉरमेशन डिपार्टमेंट (CRID) में एडिशनल सेक्रेटरी बना दिया है. इस विभाग को सीएम मनोहर लाल काफी गंभीरता से लेते हैं. उनकी इसी नियुक्ति पर सवालिया निशान लग रहे हैं कि ये तो पहले से भी बड़ा पद और अपने करीब सीएम ने उन्हें बुला लिया.
आपको बता दें कि आयुष सिन्हा वो आईएएस अधिकारी हैं जो करनाल में हुए लाठीचार्ज के मामले में सुर्खियों में है, इनका ही वीडियो वायरल हुआ था. जिसको लेकर प्रदेश की राजनीति में काफी घमासान मचा था. इसमें वे किसानों को अपशब्द बोलते हुए सुनाई दे रहे थे. जिसके बाद उन पर कार्रवाई करने की मांग लगातार राजनीतिक गलियारों में होती रही.