पंचकूलाःबीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हरियाणा बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की बैठक (Haryana BJP JJP alliance meeting) ली. इस बैठक में सरकार और दोनों दलों के संगठन के बीच तालमेल बनाने के लिये नड्डा ने 8 सदस्यीय समन्वय समिति बनाने के निर्देश दिये. इस बैठक को जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला (JJP leader Digvijay Chautala) ने एक सकारात्मक बैठक बताया.
जेपी नड्डा ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की समीक्षा के लिए 8 सदस्य समन्वय समिति (BJP JJP coordination committee) बनाई जाएगी. इसे कमेटी में 4 सदस्य भारतीय जनता पार्टी और 4 सदस्य जननायक जनता पार्टी के होंगे. सरकार के लोग इसमें शामिल नही होंगे मगर रिपोर्ट सरकार को जाएगी. शनिवार को पंचकूला में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President Jagat Prakash Nadda) के नेतृत्व में गठबंधन की बैठक में ये फैसला लिया गया है.
चंडीगढ़ में जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि ये कमेटी मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के मार्गदर्शन में काम करेगी. जो गठबंधन और सरकार के कामों का आंकलन रिपोर्ट तैयार करेगी. इसकी हर महीने बैठक हुआ करेगी. दिग्विजय ने कहा कि बैठक में सरकार के 3 साल के कामों की समीक्षा और भविष्य की रणनीति बनाने पर भी विचार हुआ.