चंडीगढ़: मंगलवार को देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री स्व. चौधरी देवीलाल जी की पुण्यतिथि के अवसर पर जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) प्रदेशभर में फ्री कोरोना वैक्सीन कैंप लगाएगी. इससे पूर्व सुबह पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सभी जिलों में स्थापित ताऊ देवीलाल की प्रतिमाओं पर आयोजित प्रार्थना सभा में जाकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद करते हुए नमन करेंगे.
ये भी पढ़े- हरियाणा कांग्रेस जिला पर्यवेक्षकों के साथ शैलजा और विवेक बंसल ने की बैठक
वहीं आज प्रदेशभर में जेजेपी, युवा जेजेपी, जननायक सेवादल, इनसो के कार्यकर्ताओं ने जननायक चौ. देवीलाल की प्रतिमाओं पर जाकर साफ-सफाई की. जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि जननायक स्व. चौधरी देवीलाल ने अपने जीवनकाल में हमेशा गरीब किसान, कमेरे वर्ग की सहायता की, जिसके कारण वे जननायक कहलाए.