चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. ऐसे में राजनीतिक दलों द्वारा अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने में तेजी आ गई है. आज जेजेपी ने अपने 5 उम्मीदवारों की सातवीं और आखिरी सूची भी जारी कर दी है. यानी कि जेजेपी ने अपने पूरे 90 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है.
13 सितंबर को आई थी पहली लिस्ट
जननायक जनता पार्टी ने 13 सितंबर को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में कुल 7 लोगों के नाम दिए गए थे. पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट 29 सितंबर को जारी की थी, जिनमें 15 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया गया था.
बीते 01 अक्टूबर को पार्टी ने तीसरी लिस्ट जारी की, जिसमें 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे और 03 अक्टूबर को जारी चौथी लिस्ट में कुल 30 कैंडिडेट्स, पांचवी लिस्ट में 5 कैंडिडेट्स, छठी लिस्ट में 8 कैंडिडेट्स और सातवीं और आखिरी लिस्ट में 5 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हुई. इस तरह पार्टी ने सभी 90 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं.
ये भी पढे़ं: पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज भरेंगे नामांकन, 19 साल से गढ़ी सांपला-किलोई सीट से हैं विधायक
जननायक जनता पार्टी के सामने बड़ी परीक्षा
चौटाला परिवार से ही निकली जननायक जनता पार्टी पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. अजय चौटाला, दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला ने परिवार से अलग होकर जब पार्टी बनाई थी तो राज्य में कुछ दिन तक इनकी ही चर्चा रही थी. जींद उपचुनाव में दिग्विजय चौटाला ने बेहतरीन प्रदर्शन किया दूसरे नंबर पर रहे. कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला मुश्किल से अपनी जमानत बचा पाए. दूसरे नंबर पर रहकर भी पार्टी इस नतीजे से खुश नजर आई थी. लेकिन लोकसभा चुनाव में मिली बुरी हार ने सबकुछ बदल दिया है.
पार्टी के मुख्य नेता दुष्यंत चौटाला खुद हिसार सीट हार गए और मुश्किल से अपनी जमानत बचा पाए थे. पार्टी ने बसपा के साथ जरूर गठबंधन किया था लेकिन वो भी कुछ दिन तक ही चल पाया. मौजूदा स्थिति को देखकर तो यही लगता है कि कोई चमत्कार ही इनको आने वालों चुनावों में जीत दिलवा सकता है. हालांकि जेजेपी ने रोहतक में देवीलाल जन सम्मान रैली करके अपना शक्ति प्रदर्शन किया. दुष्यंत युवा वोटर्स के सहारे सत्ता का सपना देख रहे हैं.