हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पिता के असर को कम करने के लिए मैदान में बेटा? ओपी चौटाला की तरह पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे अजय चौटाला - अजय चौटाला की ताजा खबर

जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला अगले महीने प्रदेशभर का दौरा करेंगे. इस दौरान वो सभी जिलों में पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर आगामी रणनीति तय करेंगे.

JJP President Ajay Chautala latest news
पिता के असर को कम करने के लिए मैदान में बेटा? ओपी चौटाला की तरह पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे अजय चौटाला

By

Published : Aug 31, 2021, 8:34 PM IST

चंडीगढ़: अगले महीने यानी सितंबर में जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला (Ajay Singh Chautala) प्रदेशभर का दौरा करेंगे. इस दौरान अजय चौटाला सभी 22 जिलों में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ जिला स्तरीय बैठक करेंगे और आगामी रणनीति तय की जाएगी. जेजेपी की तरफ से जारी कार्यक्रमों के अनुसार अजय चौटाला 1 सितंबर से भिवानी जिले से अपने प्रदेश स्तरीय दौरे की शुरूआत करेंगे. वो भिवानी स्थित चौधरी देवीलाल सदन में दोपहर 3 बजे भिवानी और दादरी जिले के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की संयुक्त जिला स्तरीय बैठक में शिरकत करेंगे.

फिर अगले दिन यानी 2 सितंबर को अजय चौटाला सुबह 10 बजे महेंद्रगढ़ जिले में नारनौल के सिटी मैरिज हॉल में जिला स्तरीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद पार्टी जिला कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित भी करेंगे. वहीं दोपहर 3 बजे वो रेवाड़ी के मॉडल टाउन स्थित बाल भवन में जिला स्तरीय बैठक करेंगे.

ये भी पढ़ें:किसान विरोधी कौन? कैप्टन अमरेंद्र सिंह से हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने पूछे ये 8 सवाल

अजय चौटाला 3 सितंबर को सुबह 10 बजे गुरुग्राम पहुंचेगे. वो यहां तीन अलग-अलग चरणों में पार्टी जिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. इसके बाद अजय चौटाला दोपहर 3 बजे नूंह में स्थित अनाज मंडी में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे. पार्टी द्वारा जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के बाकी जिलों के कार्यक्रमों को भी जल्द जारी कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details