चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह (Nishan Singh) ने निकाय चुनाव में मिली जीत शुक्रवार को मीडिया से बात की. इस दौरान निशान सिंह ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में जो नतीजे आये वो हमारे लिये अच्छे हैं. इन नतीजों में साफ दिखाई दे रहा है कि गठबंधन का ग्राफ बढ़ा है. करनाल और उचाना में हुई हार को लेकर उन्होंने कहा कि केवल ऐसी बाते कोट करना राजनीति में अच्छी बात नहीं है. समय आता है तो इंदिरा गांधी भी हार जाती हैं. नतीजे क्या आये उस पर बात करनी चाहिए.
हरियाणा निकाय चुनाव में गठबंधन का ग्राफ बढ़ा है- निशान सिंह - Nishan Singh statement on haryana local body elections
हरियाणा स्थानीय निकाय चुनाव और सिद्धू मूसेवाला के नये गाने (Nishan Singh statement on sidhu moosewala song syl) एसवाईएल को लेकर जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने मीडिया के सावलों का जवाब दिया. निशान सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव में गठबंधन का ग्राफ बढ़ा है.
निशान सिंह ने कहा कि नगर परिषद और पालिकाओं की सीटों को देखा जाये तो 50 प्रतिशत से अधिक हमारे पक्ष में हैं. कांग्रेस खुद दिवालिया होने के कगार पर है इसलिए ऐसी बात कर रही है. बीजेपी जेजेपी की संयुक्त रैली के आयोजन करने पर निशान सिंह ने कहा कि अभी तक इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है. यदि कोई योजना बनती है तो सूचित किया जाएगा. हालांकि इस बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को कहा था कि गठबंधन सरकार एक संयुक्त रैली करने की तैयारी में है. आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए निशान सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जितना शोर था, उसके मुताबिक कुछ हुआ नही.
सिद्धू मुसेवाला के नए गाने एसवाई एल को लेकर जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सिद्धू मुसेवाला लोगों का स्टार था, इसमे कोई शक नहीं. उनके मर्डर के बाद उन्हें जो माइलेज मिली वह रिकॉर्ड है. यह उनके मर्डर के पहले की रिकॉर्डिंग थी. किसी के इस दुनिया के चले जाने के बाद कोई बात करना ठीक नहीं लगता. गाने में मूसेवाला ने जो कहा है वो उनकी समाजिक सोच थी.