हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जेजेपी ने कोरोना राहत कोष में दिए 14 लाख रुपये - जेजेपी पार्टी कोरोना राहत अनुदान

जननायक जनता पार्टी ने कोरोना राहत कोष के लिए करीब 14 लाख रुपये का अनुदान दिया है. पूर्व विधायक राजदीप फौगाट और पार्टी के प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को इस अनुदान राशि का चेक सौंपा.

JJP donates Rs 14 lakh to haryana COVID-19 Relief Fund
जेजेपी पार्टी ने कोरोना राहत कोष में दिए 14 लाख रुपये

By

Published : Oct 31, 2020, 9:58 AM IST

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में करीब 14 लाख रुपये का अनुदान दिया है. शुक्रवार को हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक राजदीप फौगाट और पार्टी के प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने सीएम आवास पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर उन्हें अनुदान राशि का चेक सौंपा है.

इससे पहले भी जेजेपी पार्टी अपने कार्रकर्ताओं और समाजसेवियों से प्राप्त करीब 63 लाख रुपये कोरोना राहत कोष में दान कर चुकी है. वहीं जेजेपी के विधायकों ने अपने एक माह का वेतन और पार्टी से जुड़े 27 पूर्व विधायकों ने अपने एक माह की पेंशन कोरोना राहत के लिए दी थी. सीएम से मुलाकात के दौरान जेजेपी के दोनों वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि जेजेपी प्रदेश सरकार के सहयोग के लिए हर समय तैयार है.

चेयरमैन राजदीप फौगाट ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

वहीं मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान दादरी से पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ बीजेपी नेता राजदीप फौगाट ने हरियाणा सरकार द्वारा उन्हें हाउसिंग बोर्ड का चेयरमैन बनाए जाने पर मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेंट किया और उनका आभार प्रकट किया. उन्होंने विश्वास दिलाया कि उन्हें जो दायित्व दिया गया है उसे वो निष्ठा पूर्वक पूरा करेंगे.

ये भी पढ़ें:हरियाणा दिवस पर करनाल में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम, सीएम होंगे मुख्य अतिथि

ABOUT THE AUTHOR

...view details