चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में करीब 14 लाख रुपये का अनुदान दिया है. शुक्रवार को हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक राजदीप फौगाट और पार्टी के प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने सीएम आवास पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर उन्हें अनुदान राशि का चेक सौंपा है.
इससे पहले भी जेजेपी पार्टी अपने कार्रकर्ताओं और समाजसेवियों से प्राप्त करीब 63 लाख रुपये कोरोना राहत कोष में दान कर चुकी है. वहीं जेजेपी के विधायकों ने अपने एक माह का वेतन और पार्टी से जुड़े 27 पूर्व विधायकों ने अपने एक माह की पेंशन कोरोना राहत के लिए दी थी. सीएम से मुलाकात के दौरान जेजेपी के दोनों वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि जेजेपी प्रदेश सरकार के सहयोग के लिए हर समय तैयार है.