हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

इस यूनिवर्सिटी के सिविल इंजीनियरों को सुनहरा मौका दे रहा NHAI, यहां लें पूरी जानकारी - YMCA NHAI agreement

NHAI यानि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(YMCA) के बीच एक समझौता हुआ है. जिसके तहत विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों को NHAI शोध के लिए रोड उपलब्ध कराएगा और इंटर्नशिप भी देगा.

ymca and nhai agreement
ymca and nhai agreement

By

Published : Dec 8, 2020, 9:32 PM IST

चंडीगढ़ः राजमार्ग तथा परिवहन क्षेत्र में ज्ञान साझा करने और विद्यार्थियों को ढांचागत विकास परियोजनाओं में भागीदार बनाने के उद्देश्य से जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(YMCA) फरीदाबाद ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

समझौते के अंतर्गत, विश्वविद्यालय राजमार्ग और परिवहन क्षेत्र में नवीनतम रुझानों पर NHAI के साथ ज्ञान एवं विशेषज्ञता को साझा करेगा और अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत विश्वविद्यालय अपने दायरे से 50 किलोमीटर तक के राष्ट्रीय राजमार्ग के हिस्से को अपनाएगा. दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा विश्वविद्यालय के चयनित विद्यार्थियों को स्टाइफेंड के साथ इंटर्नशिप की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी.

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ समझौते पर विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार गर्ग ने कुलपति प्रो. दिनेश कुमार की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए. साझेदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कुलपति ने कहा कि ये समझौता सिविल इंजीनियरिंग विभाग के शोधार्थियों और विद्यार्थियों को उनके व्यावहारिक ज्ञान में सुधार करने और उन्हें रोजगार के लिए तैयार करने में मदद करेगा. साथ ही उद्योग-संस्थान के बीच के अंतराल को समाप्त करने के साथ ही यह विद्यार्थियों को उद्योग में नवीनतम रुझानों से परिचित करवाने में भी मदद करेगा.

समझौते में क्या है ?

समझौते के अंतर्गत विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर विश्वविद्यालय से 20 किलोमीटर बाईं (मथुरा की ओर) और 30 किलोमीटर दाएं (दिल्ली की ओर) के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग खण्डों को अपनाना होगा. अपनाए गए खण्डों का उपयोग शिक्षकों एवं शोधकर्ताओं द्वारा अध्ययन के क्षेत्र के रूप में किया जाएगा और इससे विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भी राजमार्ग तथा परिवहन क्षेत्र में नवीनतम रुझानों से परिचित होंगे.

इंटर्नशिप पर मिलेंगे इतने पैसे

इस बारे में जानकारी देते हुए प्रो. अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण विश्वविद्यालय के 20 स्नातक और 20 स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को इंटर्नशिप की सुविधा प्रदान करेगा और स्नातक के लिए 8000 रुपये और स्नातकोत्तर के लिए 15,000 रुपये के मासिक स्टाइफेंड का भुगतान भी करेगा.

ये भी पढ़ेंःकिसानों का भारत बंदः हरियाणा में मिला-जुला असर, देखिए तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details