चंडीगढ़ः राजमार्ग तथा परिवहन क्षेत्र में ज्ञान साझा करने और विद्यार्थियों को ढांचागत विकास परियोजनाओं में भागीदार बनाने के उद्देश्य से जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(YMCA) फरीदाबाद ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
समझौते के अंतर्गत, विश्वविद्यालय राजमार्ग और परिवहन क्षेत्र में नवीनतम रुझानों पर NHAI के साथ ज्ञान एवं विशेषज्ञता को साझा करेगा और अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत विश्वविद्यालय अपने दायरे से 50 किलोमीटर तक के राष्ट्रीय राजमार्ग के हिस्से को अपनाएगा. दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा विश्वविद्यालय के चयनित विद्यार्थियों को स्टाइफेंड के साथ इंटर्नशिप की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी.
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ समझौते पर विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार गर्ग ने कुलपति प्रो. दिनेश कुमार की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए. साझेदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कुलपति ने कहा कि ये समझौता सिविल इंजीनियरिंग विभाग के शोधार्थियों और विद्यार्थियों को उनके व्यावहारिक ज्ञान में सुधार करने और उन्हें रोजगार के लिए तैयार करने में मदद करेगा. साथ ही उद्योग-संस्थान के बीच के अंतराल को समाप्त करने के साथ ही यह विद्यार्थियों को उद्योग में नवीनतम रुझानों से परिचित करवाने में भी मदद करेगा.
समझौते में क्या है ?