चंडीगढ़: कोरोना वायरस से चल रही इस जंग में हर कोई अपने-अपने तरीके से मदद के लिए हाथ बढ़ा रहा है. अब जननायक जनता पार्टी ने कोरोना महामारी से निपटने एवं पीड़ितों की सहायता के मकसद से एक बैंक अकाउंट नंबर जारी किया है.
पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि जेजेपी नेता अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य के अनुसार न केवल दान दे रहे हैं, बल्कि जरूरतमंद लोगों तक राशन, भोजन, दवाइयां आदि के माध्यम से राहत पहुंचा रहे हैं. उन्होंने पार्टी के नेताओं द्वारा कोरोना राहत के लिए दान देने पर उनका धन्यवाद किया.
उन्होंने बताया कि पहले दिन इस मुहिम में सहयोगी बनने वाले नेताओं में पार्टी के प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह झाझड़ा द्वारा 1 लाख रुपये, गुरुग्राम वासी संदीप संधा द्वारा 2 लाख रुपये, पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष मोहसिन चौधरी द्वारा 2 लाख रुपये, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मेवात से जिला प्रधान जान मोहम्मद द्वारा 1.50 लाख रुपये, शाहाबाद से पूर्व विधायक केएल शर्मा द्वारा 2 लाख रुपये, सोहल लाल गुर्जर अलीपुर पंचकूला ने 11 हजार रुपये दान स्वरूप दिए.
ये भी पढ़ें-कोरोनाः सीएम खट्टर ने सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से की चर्चा
इन सभी नेताओं ने पार्टी के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह एवं वरिष्ठ जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला को अलग-अलग धनराशि के चेक भेंट किए गए. इसी तरह पार्टी के शाहाबाद से विधायक रामकरण काला के नेतृत्व में उनके क्षेत्र से जुड़े कई लोगों ने करीब 3 लाख रुपये की राशि के अलग-अगल छह चेक भेंट किए. इनमें आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रोटरी क्लब शाहबाद, आर्य कन्या महाविद्यालय, गणपति फिलिंग स्टेशन, माता रुक्मणी राय आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं.
निशान सिंह ने कहा कि पार्टी ने जननायक जनता पार्टी के नाम से एचडीएफसी बैंक का अकाउंट नंबर जारी किया है. जिसकी खाता संख्या:- 50200038667019 और आईएफएससी कोड:- HDFC0001717 है. पार्टी प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने बताया कि कोरोना राहत के लिए इससे पहले जेजेपी ने पार्टी फंड से 51 लाख रुपये की सहायता राशि राज्य सरकार को दी है.
पार्टी के सभी विधायकों ने अपने एक माह का वेतन और पार्टी से जुड़े 27 पूर्व विधायकों ने अपनी एक माह की पेंशन 'मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष’ में दी है. वहीं इनसो ने राहत कोष के लिए 2.5 लाख रुपये का योगदान दिया. निशान सिंह ने सरकार को विश्वास दिलाया कि आगे भी जेजेपी कोरोना से निपटने के लिए प्रदेश सरकार के साथ है और हरसंभव मदद के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ के स्कूलों में 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी की छुट्टियां घोषित