चंडीगढ़: आदमपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. काफी रस्साकसी के बाद नामांकन की तारीख से दो दिन पहले कांग्रेस आलाकमान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश (Adampur Congress Candidate Jaiprakash) के नाम पर अपनी मुहर लगाई. आदमपुर उपचुनाव में 14 अक्टूबर को नामांकन भरने की आखिरी तारीख है. आदमपुर उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार भव्य बिश्नोई और आप के उम्मीदवार सत्येंद्र सिंह हैं.
जय प्रकाश कभी चौधरी देवीलाल की ग्रीन ब्रिगेड के अध्यक्ष हुआ करते थे. उन्हें चौधरी देवीलाल ने हिसार लोकसभा क्षेत्र से सन 1989 में चुनाव लड़ाया और जीतने के बाद केंद्र में मंत्री बनवाया. इसके बाद लगभग एक दशक तक वे चौटाला परिवार से जुड़े रहे. बाद में कुछ मतभेद होने के चलते उन्होंने दूरी बना ली और तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जरिये वो कांग्रेस में शामिल हो गये.
कांग्रेस ने आदमपुर उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश को बनाया उम्मीदवार ये भी पढ़ें- भजनलाल के किले आदमपुर में सेंध लगाना आसान नहीं, जानिए कांग्रेस को अभी तक क्यों नहीं मिला उम्मीदवार
जय प्रकाश तब सुर्खियों में आए जब वे अन्य कार्यकर्ताओं के साथ इलाहाबाद में पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह को उपचुनाव में समर्थन देने के लिए उतरे. वह 1989 में लोकसभा सांसद चुने गए और केंद्र सरकार में पेट्रोलियम मंत्री रहे. इसके बाद जयप्रकाश तीन अलग-अलग राजनीतिक दलों के उम्मीदवार के रूप में तीन बार हिसार संसदीय सीट से लोक सभा चुनाव जीते. 1989 में लोक दल के टिकट पर, 1996 में बंसीलाल की पार्टी हरियाणा विकास पार्टी से और 2004 में कांग्रेस के टिकट पर हिसार सीट से चुनाव जीते.
अहमद पटेल के साथ जय प्रकाश. (फाइल फोटो) जय प्रकाश हिसार की बरवाला विधानसभा से 2000 में और कैथल जिले की कलायत विधानसभा सीट से 2014 में निर्दलीय विधायक रह चुके हैं. आदमपुर विधानसभा सीट से 2009 में वो विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन कुलदीप बिश्नोई से इस चुनाव में वो हार गये थे. इसके अलावा जय प्रकाश
कुलदीप बिश्नोई ने 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी. 3 अगस्त को कुलदीप बिश्नोई ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और 4 अगस्त को दिल्ली में वो बीजेपी में शामिल हो गये थे. आदमपुर उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 6 नवंबर को मतगणना होगी. 14 अक्तूबर नामांकन की आखिरी तारीख है.
ये भी पढ़ें-आदमपुर उपचुनाव: बीजेपी ने कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को बनाया अपना उम्मीदवार