हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

इसरो की बड़ी कामयाबी, EMISAT सफलतापूर्वक लॉन्‍च - श्रीहरिकोटा

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने फिर मे इतिहास रच दिया है.

EMISAT सफलतापूर्वक लॉन्‍च

By

Published : Apr 1, 2019, 10:39 AM IST

श्रीहरिकोटा: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने फिर इतिहास रच दिया है. सोमवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से सुबह 9.27 पर भारतीय रॉकेट पोलर सैटेलाइट लांच व्हीकल (PSLV) द्वारा इलेक्ट्रॉनिक इंटेलीजेंस उपग्रह, एमिसैट का प्रक्षेपण किया गया.


एमिसैट (EMISAT) का प्रक्षेपण रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) के लिए किया गया है. बता दें कि एमिसेट दुश्‍मन के रडार का पता लगाने में सक्षम है. एमिसैट के साथ रॉकेट तीसरे पक्ष के 28 उपग्रहों को ले कर गया है. इस मिशन के तहत पहली बार इसरो पृथ्वी की तीन कक्षाओं में उपग्रह स्थापित कर अंतरिक्ष संबंधी प्रयोग करेगा. एमिसैट उपग्रह का मकसद विद्युतचुंबकीय माप लेना है.
EMISAT सफलतापूर्वक लॉन्‍च

5000 लोगों के लिए खास इंतेजाम
इसरो में जानकारी दी है कि इस बार उसने रॉकेट लॉन्चिंग को देखने के लिए खास व्यवस्था की थी. इसरो ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर में करीब 5000 लोगों के लिए लाइव रॉकेट लॉन्चिंग देखने का इंतेजाम किया. बता दें कि इसरो ने ऐसा पहली बार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details