चंडीगढ़: प्रदेश सरकार ने शराब घोटाले की जांच के लिए गठित उच्चस्तरीय स्पेशल इंक्वायरी टीम (SET) का कार्यकाल दो महीने के लिए और बढ़ा दिया है. इंक्वायरी टीम का कार्यकाल रविवार 31 मई को समाप्त होना था. इसके साथ ही वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी अकील मोहम्मद को स्पेशल इंक्वायरी टीम का सदस्य बनाया गया है.
आईपीएस अकील मोहम्मद नए सदस्य
एडीजीपी सुभाष यादव के सेवानिवृत होने के बाद उन्हें इस टीम का सदस्य बनाया गया है. प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने इसकी घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि एसईटी की जांच अभी पूरी नहीं हुई है और इसी कारण सरकार ने इसका कार्यकाल बढ़ाने का फैसला किया है. इसके साथ ही एडीजीपी और गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर अकील मोहम्मद को एसईटी का नया सदस्य बनाया गया है.
जांच टीम को मिलेगा बल
आईपीएस अकील मोहम्मद को रिटायर हुए एडीजीपी सुभाष यादव के स्थान पर इस जांच टीम का सदस्य बनाया गया है. हाल ही में लॉकडाउन के दौरान पूरे प्रदेश में हुई शराब तस्करी के केसों की जांच के लिए प्रदेश सरकार ने स्पेशल इंक्वारी टीम का गठन किया था. ये जांच दल पुलिस विभाग में आबकारी विभाग द्वारा पकड़ी गई शराब के साथ-साथ शराब कारोबारियों के रिकॉर्ड का भी मिलान करेगा.
ये है शराब घोटाला मामला