हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अमेरिका से डिपोर्ट हुए हरियाणा के लोगों से विशेष जांच दल करेगा पूछताछ

प्रदेश के गृह विभाग ने हाल ही में अमेरिका से डिपोर्ट हुए हरियाणा वासियों से पूछताछ के लिए एक विशेष जांच दल गठित किया है जो कि इनके अवैध रूप से अमेरिका में जाने के बारे में पता लगाएगा.

haryana deported people
haryana

By

Published : May 26, 2020, 10:58 AM IST

चंडीगढ़: अमेरिका से डिपोर्ट किए गए हरियाणा के 76 निवासियों से क्राइम ब्रांच, सीआईडी एंटी ह्यूमन सेल और जिला पुलिस की जॉइंट टीम पूछताछ कर उनके अमेरिका जाने का जरिया तलाशेगी. यह टीम इनसे इनके एजेंट व अमेरिका जाने की जानकारी लेकर पूरा रोड मैप भी तैयार करेगी. इस जांच की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच के डीजी पीके अग्रवाल को सौंपी गई है.

बता दें कि, अभी हाल ही में अमेरिका से अवैध रूप से पहुंचे 76 लोगों को जो कि हरियाणा से संबंध रखते हैं, को एक विशेष विमान द्वारा अमृतसर एयरपोर्ट पर भेजा गया था जिसके बाद इन सभी को पंचकूला के विभिन्न स्थानों पर क्वारंटाइन किया गया था. बाद में इन 76 लोगों में से 21 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे.

ये भी पढ़ें-प्रदेश में सोमवार को मिले 29 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 395

जांच के लिए गठित की गई टीम इन सभी लोगों से जल्द पूछताछ शुरू करने जा रही है जिसके चलते टीम ने स्वास्थ्य विभाग से कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए उपयोग में लाए जाने वाले सभी उपकरण मांगे हैं.

इन बिंदुओं पर होगी जांच-

  • अमेरिका जाने में जिन लोगों ने इनकी मदद की वह कौन थे.
  • अमेरिका जाने के लिए इनको कितना पैसा खर्च करना पड़ा.
  • किस आधार पर इनका वीजा लगा.
  • अमेरिका में किस रास्ते और कब घुसे उसका जरिया क्या था.
  • कितने समय बाद पकड़े गए उसके बाद क्या हुआ.
  • इनको बरगलाया गया या फिर सब कुछ मालूम होते हुए भी यह रास्ता अपनाया गया.
  • इस तरह और कितने लोग हैं जो अन्य देशों या फिर अमेरिका अवैध तरीके से गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details