हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंतरिक्ष में बड़ा हादसा टला, 45 मिनट तक नासा के नियंत्रण से बाहर रहा इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन - नासा अंतरिक्ष इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन

गुरुवार को करीब 45 मिनट तक अंतरिक्ष में मौजूद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) यानी अंतरिक्ष यात्रियों का घर नासा (NASA) नियंत्रण से बाहर रहा. जिसके बाद नासा में हड़कंप मच गया. इस हादसे के वक्त स्पेस स्टेशन में सात क्रू मेंबर मौजूद थे.

NASA International Space Station
अंतरिक्ष में बड़ा हादसा टला

By

Published : Jul 30, 2021, 4:28 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 4:34 PM IST

चंडीगढ़:गुरुवार को अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट्स के घर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने दावा किया है कि अंतरिक्ष में मौजूद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन यानी अंतरिक्ष यात्रियों का घर गुरुवार को करीब 45 मिनट तक उनके नियंत्रण से बाहर रहा. बाद में नासा के कंट्रोल सेंटर्स में मौजूद फ्लाइट टीम ने कंट्रोल थ्रस्टर्स की मदद से स्टेशन को उसकी जगह पर पहुंचाया. उन्होंने बताया कि इस घटना के पीक पर स्टेशन आधा डिग्री प्रति सेकंड की गति से अपनी जगह से हट रहा था.

मिली जानकारी के मुताबिक, अंतरिक्ष में मौजूद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर गुरुवार को कुछ ही घंटे पहले रूस का रिसर्च मॉड्यूल तैनात किया गया था. बताया जा रहा है कि उसने अचानक बैकफायर कर दिया, जिससे आईएसएस अपनी कक्षा से हट गया और करीब 45 मिनट तक नासा के नियंत्रण से बाहर रहा. उस वक्त स्पेस स्टेशन में सात क्रू मेंबर मौजूद थे, जो फिलहाल सुरक्षित हैं। इनमें दो रूसी, तीन अमेरिकी, एक जापानी और एक फ्रेंच एस्ट्रोनॉट शामिल हैं. मामले की जानकारी मिलते ही नासा में हड़कंप मच गया जिसके बाद स्पेस एजेंसी के नियंत्रण कक्ष में मौजूद फ्लाइट टीम ने कंट्रोल थ्रस्टर्स की मदद से स्टेशन को उसकी जगह पर पहुंच दिया.

ये भी पढ़ें:जम्मू के सांबा में तीन स्थानों पर संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन दिखे

Last Updated : Jul 30, 2021, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details