हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कानूनी पहलुओं की समीक्षा के बाद किए जाएंगे शिक्षकों के अंतर जिला तबादले

माना जा रहा है कि अब कानूनी समीक्षा के बाद शिक्षकों के अंतर जिला तबादले शुरू किए जाएंगे. मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने इस बात का भरोसा भी दिलाया है.

कानूनी पहलुओं की समीक्षा के बाद किए जाएंगे शिक्षकों के अंतर जिला तबादले
कानूनी पहलुओं की समीक्षा के बाद किए जाएंगे शिक्षकों के अंतर जिला तबादले

By

Published : Sep 3, 2020, 10:16 AM IST

चंडीगढ़: प्रदेश में कानूनी पहलुओं की समीक्षा के बाद जल्द ही शिक्षकों के अंतर जिला तबादलों का शुरू हो जाएगा. समीक्षा के बाद पहले (पीजीटी) ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और उसके बाद (जेबीटी) जूनियर बेसिक ट्रेंड शिक्षकों के अंतर जिला व सामान्य तबादले शुरू किए जाएंगे.

शिक्षक संघ (आरपीएसएस) का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी विभिन्न मांगों के साथ मौलिक शिक्षा महानिदेशक प्रदीप डागर से मिला था. जिसके बाद संघ को यह भरोसा दिलाया गया है. संघ के राज्य प्रधान तरुण सुहाग व राज्य महासचिव सुरेश लितानी के नेतृत्व में शिक्षक नेताओं ने 4 साल से अटके पड़े जेबीटी ट्रांसफर ड्राइव को चलाने की मांग की है.

मौलिक शिक्षा महानिदेशक द्वारा इन मांगों में से कई मांगे मौके पर ही मान ली गई और अन्य पर विचार विमर्श का भरोसा दिलवाया गया है. माना जा रहा है कि अब कानूनी समीक्षा के बाद शिक्षकों के अंतर जिला तबादले शुरू किए जाएंगे. मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने इस बात का भरोसा भी दिलाया है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा की जेलों में सबसे ज्यादा दूसरे राज्यों के कैदी, 80 प्रतिशत पढ़े लिखे

ABOUT THE AUTHOR

...view details