चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी के छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑरगेनाइजेशन (इनसो) ने राजस्थान में शानदार आगाज के बाद अब पंजाब विश्विद्यालय छात्र संघ चुनाव में भी जीत (INSO Victory in Chandigarh Student Union Election) का परचम लहराया है. पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) सहित विभिन्न कॉलेजों के चुनाव में इनसो ने शानदार प्रदर्शन किया. पीयू में महासचिव के पद पर इनसो के प्रवेश बिश्नोई ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की तो सेक्टर 46 राजकीय महाविद्यालय चंडीगढ़ में इनसो का पूरा पैनल विजयी हुआ है.
पंजाब विश्विद्यालय छात्र संघ चुनाव में इनसो की शानदार जीत, पीयू में महासचिव, सेक्टर 46 राजकीय महाविद्यालय में पूरा पैनल विजयी - पंजाब विश्विद्यालय छात्र संघ चुनाव
पंजाब विश्विद्यालय छात्र संघ चुनाव (Punjab University Student Union Election) में जेजेपी के छात्र संगठन इनसो ने भारी जीत हासिल की है. पीयू में जहां महासचिव पद पर इनसो उम्मीदवार ने जीत हासिल की वहीं सेक्टर 46 राजकीय महाविद्यालय चंडीगढ़ में पूरा पैनल इनसो का विजयी रहा.
इनसो की शानदार जीत के बाद इनसो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) छात्रों के बीच पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) कैम्पस पहुंचे और छात्र नेताओं को जीत की बधाई दी. दिग्विजय चौटाला ने युवाओं का आभार व्यक्त किया. दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि छात्र संघ चुनाव में जिस तरह राजस्थान में युवाओं का इनसो के प्रति भरपूर स्नेह देखने को मिला था, वही इतिहास चंडीगढ़ में युवाओं ने दोहराया हैं.
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि चंडीगढ़ छात्र संघ चुनाव में इनसो ने शानदार प्रदर्शन किया है. दिग्विजय ने कहा कि पीयू में इनसो-एबीवीपी व हिमाचल छात्र संगठनों के गठबंधन और अन्य कॉलेजों में इनसो प्रत्याशियों को अच्छे वोट हासिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि पीयू में महासचिव के पद पर इनसो के प्रवेश बिश्नोई ने 1138 रिकॉर्ड मतों के अंतर से जीत दर्ज की. वहीं सेक्टर 46 राजकीय महाविद्यालय चंडीगढ़ (Sector 46 Government College Chandigarh) में इनसो का पूरा पैनल जीता है. यहां गौतम सहोता अध्यक्ष, विकास उपाध्यक्ष, आनंद स्वरूप महासचिव और नीतिका सह सचिव के पद पर विजयी हुई हैं.