हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

INLD ने जारी किया घोषणा पत्र, सरकार बनने पर होगा किसानों का कर्ज माफ - haryana election 2019

चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता के बाद इनेलो ने अपना पत्र जारी किया. घोषणापत्र में किसानों और छोटे व्यापारियों के 10 लाख तक के कर्ज माफ करने का वादा किया गया है.

inld announce election manifesto

By

Published : Oct 12, 2019, 3:09 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 9:58 PM IST

चंडीगढ़:इनेलो ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए शनिवार को पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया. चंडीगढ़ में इनेलो नेताओं ने प्रेसवार्ता कर घोषणा पत्र जारी किया गया. इनेलो ने अपने घोषणा पत्र में हर वर्ग का ध्यान रखा है. वहीं किसानों के लिए पार्टी ने कई ऐलान किए हैं. इनेलो का घोषणा पत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीरबल दास ढालिया और राष्ट्रीय महासचिव आरएस चौधरी ने जारी किया.

INLD ने जारी किया घोषणा पत्र, जाने किसानों के लिए क्या है खास
  • प्रदेश के किसानों को स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाएगा
  • किसानों के ट्यूबवेल का बिल पूरी तरह से माफ होगा और घरेलू उपभोक्ताओं का 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ रहेगा.
  • ट्रैक्टर और अन्य कृषि उपकरणों, खाद, बीज व अन्य कीटनाशकों पर लगे जीएसटी को खत्म किया जाएगा
  • चौधरी देवीलाल की नीतियों का अनुसरण करते हुए ट्रैक्टर का निशुक्ल पंजिकरण किया जाएगा
  • किसानों की फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए किसान कोश की स्थापना की जाएगी
  • गरीब परिवार को 5 लाख रुपए कन्यादान राशि देगी सरकार
  • बुढ़ापा सम्मान पेंशन ₹5000 प्रतिमाह दी जाएगी
  • एसवाईएल नहर के निर्माण के बाद राज्य के हिस्से का नदियों का पानी प्रदेश में लाया जाएगा. बीजेपी सरकार द्वारा रद्द की गई दादूपुर नलवी नहर को फिर से चालू किया जाएगा और मेवात फीडर कैनाल को भी हरियाणा के हिस्से का पानी दिलवाया जाएगा.
  • किसानों और छोटे व्यापारियों को 10 लाख तक के कर्ज माफ होंगे

गौरतलब है कि हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होने हैं. वहीं मतगणना का 24 अक्टबूर को होगी. बता दें कि कांग्रेस भी अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है. अब देखना होगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी और किसके घोषणा पत्र पर काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- चौधर की जंग: क्या लोकसभा चुनाव हारने के बाद विधानसभा में अपनी सीट बचा पाएंगे हुड्डा?

Last Updated : Oct 12, 2019, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details