हिसार: दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी प्रदेश में लगभग पूरी हो गई है. अब मानसून दिल्ली के आसपास बना हुआ है. यह धीमे-धीमे वापसी की ओर की बढ़ रहा है. फिलहाल हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील बना हुआ (Haryana Weather Update) है. मौसम विभाग की माने तो आज हरियाणा में मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि एक दो जगहों पर बूंदाबांदी या हल्की बारिश भी हो सकती है. बदलते मौसम और हल्की बारिश से आज रावण दहन में खलल पड़ सकता है.
आईएमडी के अनुसार, आज मौसम में नमी और गर्मी दोनों बने हुए हैं. आज कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है. हरियाणा में बारिश (Rain In Haryana) होने से मौसम सुहावना रहेगा. तेज बरसात की संभावना नहीं है. 6-7 अक्टूबर को मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. वहीं 8 अक्टूबर को भी बारिश का दौर चलेगा. इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान घटकर 29- 30 डिग्री पर पहुंच जाएगा, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.