हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पृथला से निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत का बीजेपी को समर्थन, जानिए कौन हैं नयनपाल रावत - nayanpal rawat support bjp in haryana

पृथला से निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत ने जेपी नड्डा से मुलाकात कर बीजेपी को समर्थन दे दिया है. नयनपाल रावत के अलावा कई अन्य विधायकों ने भी बीजेपी को समर्थन दिया है. जिनके दम पर बीजेपी हरियाणा में फिर से सरकार बनाने जा रही है.

independent mla nayanpal rawat support bjp in haryana

By

Published : Oct 25, 2019, 1:03 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी अब निर्दलीय विधायकों के भरोसे सरकार बनाने जा रही है. आज दिल्ली में पृथला विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक चुने गए नयनपाल रावत ने बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.

नयनपाल का बीजेपी को समर्थन

पृथला से निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत ने जेपी नड्डा से मुलाकात कर बीजेपी को समर्थन दे दिया है. नयनपाल रावत के अलावा कई अन्य विधायकों ने भी बीजेपी को समर्थन दिया है. जिनके दम पर बीजेपी हरियाणा में फिर से सरकार बनाने जा रही है.

पृथला से निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत का बीजेपी को बिना शर्त समर्थन

मंत्री पद मिलेगा!

मंत्री पद मिलने के सवाल पर पृथला विधायक नयनपाल रावत चुप रहे. उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कोई भी बात नहीं हुई है. उन्होंने बीजेपी को बिना शर्त समर्थन दिया है. मंत्री पद का फैसला मुख्यमंत्री को करना है.

कौन हैं नयनपाल रावत?

नयनपाल रावत साल 2014 में भी बीजेपी की टिकट पर पृथला विधानसभा से मैदान में उतरे थे, मगर उस समय वह 35,999 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे थे. पिछले 10 साल से पृथला क्षेत्र में जुड़े रहे रावत का बीजेपी ने इस बार टिकट काटकर उनके स्थान पर सोहनपाल छोकर को मैदान में उतारा था.

बीजेपी का टिकट कटने से नाराज नयनपाल रावत ने गांव चंदावली में महापंचायत कर निर्दलीय ही मैदान में उतरने की घोषणा कर दी थी. जनता ने भी उन्हें खूब समर्थन दिया. ऐसे में पृथला विधानसभा क्षेत्र में पहले ही दिन से कांग्रेस के रघुबीर सिंह तेवतिया और नयनपाल रावत के बीच टक्कर मानी जा रही थी. जिसे नयनपाल ने जीता और विधायक बने. जिनकी अब बीजेपी में घर वापसी हो गई है.

ये भी पढ़ें- गोपाल कांडा और इन निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर हरियाणा में बनने जा रही है बीजेपी की सरकार- सूत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details