हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Independence Day 2022: प्रदेश की जेलों में बनाए जा रहे हैं तिरंगे झंडे-रणजीत सिंह - Har Ghar Tiranga

हरियाणा बिजली मंत्री रणजीत सिंह (Haryana power minister Ranjit Singh) ने अपने आवास पर तिरंगा झंडा फहरा कर दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत जेल में बंद कैदी अब जेल में ही तिरंगा झंडा बनाएंगे. बता दें कि इस बार प्रदेश में 60 लाख तिरंगा झंडा इस बार फहराए जाने है.

har ghar tricolor campaign
प्रदेश की जेलों में बनाए जा रहे हैं तिरंगे झंडे

By

Published : Aug 5, 2022, 11:29 AM IST

Updated : Aug 5, 2022, 11:40 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में 13 से 15 अगस्त (Independence Day 2022) के बीच हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत लगभग 60 लाख तिरंगे झंडे फहराए जाएंगे. इस तिरंगे झंडे को बनाने की जिम्मेदारी जेल में बंद कैदियों को दी गई है. सिरसा, हिसार व रोहतक के कैदी करीब 25-25 हजार तिरंगा झंडा बनाएंगे. बता दें कि इन कैदियों को तिरंगा झंडा बनाने का कार्य नो प्रॉफिट-नो लॉस के आधार पर ऑर्डर दिया गया है. तिरंगे झंडे बनाने का साइज 20X30 रखा गया है.

इस बात की जानकारी हरियाणा बिजली मंत्री रणजीत सिंह (Haryana power minister Ranjit Singh) ने दी है. बिजली मंत्री ने बताया कि जैसे-जैसे जेलों में झंडे के ऑर्डर आएंगे वैसे-वैसे झंडे बनाए जाएंगे. प्रदेश की जेलों में कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बेकरी, मिठाई बनाने, फर्नीचर बनाने का काम भी सिखाया जा रहा है जिससे कि बाहर आकर कैदी अपनी रोजी रोटी कमा सकें.


राष्ट्रीय झंडा तिरंगा हमारी राष्ट्रीय एकता का प्रतीक:बता दें कि बिजली मंत्री वीरवार को सिरसा के विश्राम गृह में आमजन की समस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय झंडा तिरंगा हमारी राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा मुहिम (Har Ghar Tiranga abhiyan 2022) शुरु की है.पहले देश में राष्ट्रीय पर्व या कुछ विशेष अवसरों पर तिरंगा झंडा फहराया जाता था. इससे लोगों में देश के प्रति जागरूकता आएगी और समर्पण भाव पैदा होगा. बिजली मंत्री ने अपने आवास पर तिरंगा झंडा फहराते हुए कहा कि करीब 60 लाख तिरंगे झंडे फहराए जाएंगे.

लाइन में खडे़ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ:उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का तिरंगा अभियान (Tiranga Abhiyan) है कि लाइन में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सेवाओं व योजनाओं का लाभ पहुंचे. इसी मुहिम में सरकार लगातार कार्य कर रही है. आज लगभग सभी सरकारी सेवाएं ऑनलाइन हैं. इससे जनता को लाभ मिल रहा है और अब निर्धारित समयावधि में काम भी हो रहे हैं, जिससे आमजन की छोटी-छोटी शिकायतों का समाधान आसानी से हो रहा है. उन्होंने कहा कि वे खुद भी समय-समय पर जनता दरबार के माध्यम से आमजन की समस्याओं का समाधान कराते हैं और संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए जाते हैं.

Last Updated : Aug 5, 2022, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details