चंडीगढ़:आमजन को मतदाता सूची में पंजीकृत करवाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए स्वीप कार्यक्रम के परिणाम स्वरूप राज्य में लोकसभा आम चुनाव-2019 की तुलना में इस बार कुल मतदाताओं की संख्या में 3 लाख से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है, वहीं अब 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के नए मतदाताओं की संख्या 3.82 लाख हो गई है.
स्वीप कार्यक्रम का प्रभाव आमजन तक पहुंचा
हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रजीत ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2019 के समय 23 अप्रैल, 2019 के अनुसार प्रदेश में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के नए मतदाताओं की संख्या 3 लाख थी और मतदाता सूची 4 अक्तूबर, 2019 के अनुसार अब 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के नए मतदाताओं की संख्या 3.82 लाख हो गई है. जो यह दर्शाता है कि स्वीप कार्यक्रम का प्रभाव आमजन तक पहुंचा है और नागरिक जागरूक हुए हैं.
मतदाताओं में हुई बढ़ोत्तरी
उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2019 समय प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या 1,80,56,896 थी और अब यह संख्या 1,83,90,525 हो गई है.