हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

मुश्किल में कुलदीप बिश्नोईः दिल्ली के ठिकानों पर अभी भी IT की रेड जारी - delhi

कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के आवास और प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की टीम मंगलवार सुबह से जांच कर रही है. हरियाणा के अलावा आयकर विभाग की रेड उनके दिल्ली में बने फार्म हाउस पर भी चल रही है.

kuldeep bishnoi

By

Published : Jul 24, 2019, 5:39 PM IST

Updated : Jul 24, 2019, 7:09 PM IST

चंडीगढ़/दिल्ली: कुलदीप बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे हैं और आदमपुर से विधायक हैं. हरियाणा सहित कुलदीप विश्नोई के दिल्ली स्थित ठिकानों पर दूसरे दिन भी रेड जारी है.

सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग व प्रवर्तन निदेशालय के साथ सीबीआई के अधिकारी भी दिल्ली में बने फार्म हाउस के अंदर मौजूद हैं. जांच टीम भारत से पैसा लंदन में निवेश के अंदेशे पर यहां पहुंची है. बिश्नोई की सम्पति से जुड़े कई कागजात को जांच टीम ने कब्जे में भी लिया है.

यहां देखें वीडियो.

मंगलवार को यहां हुई थी कार्रवाई
आयकर विभाग की टीम कुलदीप बिश्नोई के ठिकानों पर कार्रवाई के लिए हिसार, आदमपुर, गुड़गांव स्थित आवासों पर मंगलवार सुबह 8 बजे पहुंच गई थी. हिसार के सेक्टर-15 स्थित आवास, सिरसा रोड पर शोरूम, गुरुग्राम के आवास, आदमपुर स्थित पैतृक आवास, दुकान व अन्य स्थान पर ये कार्रवाई हुई थी.

Last Updated : Jul 24, 2019, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details