चंडीगढ़/जयपुर:राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (National Institute Of Ayurveda) की तरफ से आयोजित एमटीएस भर्ती परीक्षा में 6 फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए. जयपुर में रविवार को पांच सेंटर्स पर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (National Institute Of Ayurveda) की ओर से भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. ये 6 फर्जी अभ्यर्थी तीन परीक्षा केंद्रों से पकड़े गए हैं. फर्जी अभ्यर्थी दूसरे अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा दे रहे थे.
पकड़े गए फर्जी छात्र हरियाणा, झारखंड और छत्तीसगढ़ के बताए गए हैं. फिलहाल तीनों पुलिस की गिरफ्त में हैं. गांधीनगर और बजाज नगर थाना पुलिस इन फर्जी अभ्यर्थियों से पूछताछ कर इनके दस्तावेजों को खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि फर्जी अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठाने के पीछे बड़े संगठित गिरोह का हाथ हो सकता है. ऐसे में परीक्षा के अस्तित्व पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं.