हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा के युवक फर्जी अभ्यर्थी बनकर राजस्थान में देने गए थे परीक्षा, पुलिस ने कसा शिकंजा - chandigarh latest news

जयपुर में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (National Institute Of Ayurveda) ने एमटीएस प्रवेश भर्ती परीक्षा (Multi Tasking Staff) (MTS Entrance Exam) का आयोजन कराया. रविवार को परीक्षा हुई तो तीन परीक्षा केन्द्रों (Three Examination Centers) से परीक्षा में नकल करते हुए 6 फर्जी अभ्यार्थियों को पकड़ा है जिनमें कुछ हरियाणा के भी हैं.

jaipur Multi Tasking Staff exam cheating case
हरियाणा के युवक फर्जी अभ्यर्थी बनकर राजस्थान में देने गए थे परीक्षा, पुलिस ने कसा शिकंजा

By

Published : Aug 8, 2021, 10:40 PM IST

चंडीगढ़/जयपुर:राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (National Institute Of Ayurveda) की तरफ से आयोजित एमटीएस भर्ती परीक्षा में 6 फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए. जयपुर में रविवार को पांच सेंटर्स पर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (National Institute Of Ayurveda) की ओर से भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. ये 6 फर्जी अभ्यर्थी तीन परीक्षा केंद्रों से पकड़े गए हैं. फर्जी अभ्यर्थी दूसरे अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा दे रहे थे.

पकड़े गए फर्जी छात्र हरियाणा, झारखंड और छत्तीसगढ़ के बताए गए हैं. फिलहाल तीनों पुलिस की गिरफ्त में हैं. गांधीनगर और बजाज नगर थाना पुलिस इन फर्जी अभ्यर्थियों से पूछताछ कर इनके दस्तावेजों को खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि फर्जी अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठाने के पीछे बड़े संगठित गिरोह का हाथ हो सकता है. ऐसे में परीक्षा के अस्तित्व पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा: कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक में 3 गिरफ्तार, एकेडमी संचालक की मदद से चल रहा था धंधा

बता दें कि 36 पदों के लिए 2200 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. शेड्यूल के अनुसार परीक्षा का आयोजन राजस्थान कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज, सुबोध कॉलेज और महाराजा कॉलेज समेत पांच सेंटर बनाए गए थे. चेकिंग के दौरान महाराजा कॉलेज और सुबोध कॉलेज में ब्लूटूथ के साथ फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया. अभ्यर्थी से पूछताछ की गई तो वो संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए. गहराई से जांच हुई तो उके पहचान पत्र भी फर्जी पाए गए. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फर्जी अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details