हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में दिख रहा सख्ती का असर, नए केस हो रहे कम, ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी - new corona cases decreasing haryana

हरियाणा में लॉकडाउन के बाद से नए केस में कमी देखने को मिली है. सोमवार को तो हरियाणा में ठीक होने वाले केस नए केस की तुलना में ज्यादा रहे. जिसका असर हरियाणा की रिकवरी रेट पर भी देखने को मिला.

impact-of-strictness-in-haryana-new-corona-cases-decreasing-number-of-recovers-increased
हरियाणा में दिख रहा सख्ती का असर, नए केस हो रहे कम, ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी

By

Published : May 11, 2021, 11:48 AM IST

चंडीगढ़:कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर लॉकडाउन का असर पड़ना शुरू हो गया है. हरियाणा में लॉकडाउन के बाद से नए केस में कमी देखने को मिली है. सोमवार को तो हरियाणा में ठीक होने वाले केस नए केस की तुलना में ज्यादा रहे. जिसका असर हरियाणा की रिकवरी रेट पर भी देखने को मिला.

सोमवार को प्रदेश में 12,718 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. जिसके बाद प्रदेश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,13,232 हो गई है. जबकि रविवार को 13548 नए कोरोना केस हरियाणा में सामने आए थे. इससे पहले पिछले दिनों नए केस का आंकड़ा 15 हजार के पार भी चला गया था. हालांकि मौत के आंकड़े पर अभी ज्यादा असर नहीं पड़ा है.

ये भी पढ़ें-कोरोना इलाज में स्टेरॉयड देने की वजह से हो रही ब्लैक फंगस बीमारी, डॉक्टर से जानिए कैसे करें बचाव

नए केस की तुलना में रिकवर हो रहे ज्यादा मरीज

हरियाणा में जिस तेज़ी से नए केस आ रहे हैं. अब उससे ज्यादा स्पीड से मरीज़ ठीक भी हो रहे हैं. सोमवार को गुरुग्राम में 2749 नए केस आए तो वहीं सबसे ज्यादा 4422 मरीज अकेले गुरुग्राम से ठीक भी हुए हैं.

सोमवार को गुरुग्राम का रिकवरी रेट सुधरा

कुछ ऐसा ही हाल फरीदाबाद में भी देखने को मिला, जहां सोमवार को 1347 कोरोना के नए मरीज़ों की पुष्टि हुई. जबकि 2355 लोग कोरोना की लड़ाई जीतने में कामयाब हुए.

फरीदाबाद में भी नए केस की तुलना में ज्यादा लोग ठीक हुए

अंबाला में भी सोमवार को गजब का रिकवरी स्टेटस देखने को मिला, जहां सोमवार को कोरोना के 373 नए मरीज सामने आए तो वहीं 1525 मरीज़ कोरोना से ठीक होकर घर लौट गए.

अंबाला में भी ठीक हुए लोगों की संख्या ज्यादा रही

ऐसा ही हाल झज्जर, सोनीपत, करनाल, रेवाड़ी, पंचकूला, यमुनानगर और कैथल में देखने को मिला. जहां ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या नए केस से ज्यादा रही. खुशी की बात ये है कि हरियाणा में एक बार फिर रिकवरी रेट बढ़ा है. हरियाणा का रिकवरी रेट 80.11 फीसदी से बढ़कर 81.07 फीसदी हो गया है.

ये भी पढ़ें-सोमवार को हरियाणा में मिले 12,718 नए कोरोना मरीज, 161 लोगों की गई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details