हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

IMA POP: देश की सेना को मिले 382 युवा जांबाज, हरियाणा से 40 अधिकारी सेना में शामिल - आईएमए पीओपी

77 युवा सैन्य अधिकारी नौ मित्र देशों अफगानिस्तान, भूटान, मालदीव, फिजी, मॉरीशस, पपुआ न्यू गिनी, टोंगा, लेसोथो और तजाकिस्तान की सेना का हिस्सा बनेंगे.

IMA POP: भारतीय सेना को मिले 328 अफसर, सबसे ज्यादा सैन्य अफसर देने वाला तीसरा राज्य बना हरियाणा

By

Published : Jun 8, 2019, 10:43 AM IST

Updated : Jun 8, 2019, 2:14 PM IST

देहरादून/चंडीगढ़ आज भारतीय सेना को 382 युवा जांबाज मिले हैं, जो देश की सरहद की निगहबानी करेंगे. शनिवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में पासिंग आउट परेड के दौरान देश की सेना को 382 युवा अधिकारी मिल गए. इसके अलावा 9 मित्र देशों के 77 कैडेट भी आइएमए से कड़ा प्रशिक्षण लेकर अपने-अपने देश की सेना का हिस्सा बन गए.

हरियाणा से 40 युवा बने सेना में अधिकारी, क्लिक कर देखें वीडियो.

हरियाणा ने दिए 40 कैडेट्स
IMA से पास आउट होने वाले कैडेट्स में इस बार भी उत्तरप्रदेश टॉप पर है. पासिंग आउट परेड (पीओपी) में यूपी से सबसे ज्यादा 72 जैंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए हैं. वहीं अगर बात हरियाणा की करें तो देश की सेना को अधिकारी देने में हरियाणा तीसरे नंबर पर रहा है. हरियाणा के कुल 40 युवा अधिकारी बनकर भारतीय सेना में शामिल हुए हैं.

IMA से पास आउट हुए कैडेट की राज्यवार संख्याः-


  • उत्तर प्रदेश- 72
  • बिहार- 46
  • हरियाणा- 40
  • उत्तराखंड- 33
  • हिमाचल- 21
  • महाराष्ट्र- 28
  • पंजाब- 33
  • राजस्थान- 22
  • आंध्र प्रदेश-4
  • असम -2
  • चंडीगढ़-3
  • छत्तीसगढ़-2
  • दिल्ली-14
  • गुजरात-4
  • गोवा-1
  • जम्मू कश्मीर-5
  • झारखंड-4
  • कनार्टक-8
  • केरला-3
  • नेपाल-7
  • मध्यप्रदेश-11
  • मनीपुर-2
  • उड़ीसा-5
  • राजस्थान-22
  • तमिलनाडु-2
  • तेलंगाना-4
  • वेस्ट बंगाल-5

भारत से कुल 382 कैडेट पास आउट हुए हैं.

IAM में प्रशिक्षित हुए मित्र राष्ट्रों के युवाओं की संख्याः-

  • आफगानिस्तान-45
  • भुटान-15
  • फीजी-1
  • लेसोथो-1
  • मालदिविस-1
  • मॉरिशस-2
  • पपुआ न्यू गिनी-2
  • तजाकिस्तान-2
  • टोंगा-1

कुल-77

Last Updated : Jun 8, 2019, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details