हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भाई को राखी बांधने मायके आई थी बहन, पति ने पीट-पीटकर की हत्या - हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर भाई की कलाई पर राखी बांधने से पहले ही बहन की हत्या (Sister Murder) हो जाए और ठीक रक्षाबंधन के दिन ही अगर भाई को बहन की लाश मिले तो सोचिए उस भाई पर क्या गुजरेगी. पढ़िये पूरी ख़बर...

husband-arrested-for-killing-wife-in-delhi
भाई को राखी बांधने मायके आई थी बहन, पति ने पीट-पीटकर की हत्या

By

Published : Aug 23, 2021, 12:26 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़:भाई को राखी बांधने के लिए भाई के घर आई एक महिला की भाई के घर में ही उसके पति ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या (Sister Murder) कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने महिला के आरोपी पति बिजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद 47 साल के संतोष का शव उसके भाई को सौंप दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, रंजीत नगर की रहने वाली संतोष की शादी सोनीपत निवासी बिजेंद्र से करीब 20 साल पहले हुई थी. रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के लिए वह बीते शुक्रवार को सोनीपत से रंजीत नगर अपने मायके आई थी. यहां पर उसका भाई अकेला रहता है. उसके पीछे-पीछे उसका पति भी रात को यहां आ धमका. रात के समय कमरे में उसने बेरहमी से अपनी पत्नी को पीटा जिसके चलते सुबह उसकी मौत हो गई. सुबह के समय उसका शव घर के कमरे में पड़ा हुआ मिला. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.

ये भी पढ़ें:गृहमंत्री अनिल विज की तबीयत ज्यादा बिगड़ी, चंडीगढ़ PGI में किया गया भर्ती

वहीं महिला के भाई अजय ने पुलिस को बताया कि रक्षाबंधन के लिए 3 दिन पहले उसकी बहन घर आई थी. यहां आने से पहले पति से उसका कुछ विवाद हुआ था. रात के समय उसने देखा कि उसकी बहन को जीजा पीट रहा है. उसने बीच बचाव करने की कोशिश की जिसके बाद मामला शांत हो गया. इसके बाद वह नीचे आकर सो गया था. सुबह पड़ोसियों ने उसे बताया कि रात भर बिजेंद्र उसकी बहन को मार रहा था. वह ऊपर पहुंचा तो देखा कि उसकी बहन बेहोशी की हालत में पड़ी हुई है. वहीं जीजा फरार हो चुका है. उसकी बहन की मृत्यु हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें:कोरोना नियमों की वजह से जेल में कुछ इस तरह से मनाया गया रक्षाबंधन, भावुक हुई बहनें

वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में FIR दर्ज कर हत्या के आरोपी पति बिजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि 47 वर्षिय संतोष का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके भाई सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details