हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में इस साल सड़क दुर्घटनाओं में दर्ज की गई भारी गिरावट - हरियाणा सड़क हादसों में कमी

प्रदेश में साल 2020 के प्रथम 6 माह के दौरान, वर्ष 2019 की इसी अवधि की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में 26.71 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.

haryana accidents data 2020
haryana accidents data 2020

By

Published : Jul 16, 2020, 8:39 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस द्वारा सड़क हादसों पर ब्रेक लगाने के लिए निरंतर किए जा रहे प्रयासों से सड़कों पर सफर सुरक्षित होता जा रहा है. इस साल के प्रथम 6 माह के दौरान विगत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में 26.71 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. जहां 2019 में प्रतिदिन लगभग 30 सड़क हादसे रिपोर्ट हुए तो वहीं 2020 में यह संख्या घटकर 22 रह गई. इसी प्रकार जनवरी और जून के बीच सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में 26.77 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है जबकि सड़क हादसों में घायल व्यक्तियों की संख्या पिछले वर्ष से 26.88 फीसदी कम रही.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था नवदीप सिंह विर्क ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हादसों में कमी के लिए सड़क सुरक्षा का पालन कराने की हर संभव कोशिश की जा रही है. पुलिस द्वारा लागू की जा रहे बेहतर ट्रैफिक सेफ्टी रूल्स फील्ड इकाइयों द्वारा यातायात नियमों का बेहतर परिवर्तन तथा सड़क एवं यातायात सुरक्षा के बारे में निरंतर जागरूकता से ही सड़क हादसों और इससे होने वाली मृत्यु दर में कमी संभव हो सकी है. हालांकि 24 मार्च से 31 मई तक कोविड-19 के प्रयास को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन ने भी राज्य में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में योगदान दिया.

ये भी पढ़ें-ऑनलाइन स्टडी से बच्चों की आंखों पर पड़ रहा बुरा असर, ऐसे रख सकते हैं ख्याल

आधारिक आंकड़ों को साझा करते हुए विर्क ने बताया कि इस साल जनवरी और जून के बीच सड़क दुर्घटनाओं की संख्या 1467 की गिरावट के साथ 4024 देखी गई जबकि 2019 में यह आंकड़ा 5491 था. सड़क हादसों में होने वाली मृत्यु दर भी अपेक्षाकृत कम रही. जनवरी से जून 2019 के दौरान सड़क हादसों में 2532 लोगों की जान गई थी वहीं इस साल यह आंकड़ा 678 की गिरावट के साथ 1854 दर्ज किया गया. इसी प्रकार सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों की संख्या में भी 1247 मामलों की प्रभावशाली गिरावट देखी गई. पिछले साल जून तक घायल हुए 4638 व्यक्तियों की तुलना में 2020 के प्रथम 6 माह में 3391 लोग सड़क हादसों में घायल हुए.

विर्क ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि सड़क दुर्घटनाओं को और भी निम्न स्तर पर लाया जा सकता है. राज्य पुलिस विभिन्न हित धारक विभागों के सहयोग से इस दिशा में काम कर रही है जिसमें ब्लैक स्पॉट की पहचान कर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त करवाना, सड़कों की स्थिति सुधारना व साइनेज आदि लगवाने जैसे सुधारात्मक उपाय शामिल हैं. सड़क सुरक्षा पर जागरूकता के अतिरिक्त हमारी फील्ड इकाइयां नशे में ड्राइविंग और तेज गति जैसे दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों पर भी पैनी नजर रख रही है.

ये भी पढ़ें-जिस कोविड वार्ड के नाम से भी डरते हैं हम और आप, वहां कैसे काम करते हैं कोरोना वॉरियर्स?

ABOUT THE AUTHOR

...view details