चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस द्वारा सड़क हादसों पर ब्रेक लगाने के लिए निरंतर किए जा रहे प्रयासों से सड़कों पर सफर सुरक्षित होता जा रहा है. इस साल के प्रथम 6 माह के दौरान विगत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में 26.71 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. जहां 2019 में प्रतिदिन लगभग 30 सड़क हादसे रिपोर्ट हुए तो वहीं 2020 में यह संख्या घटकर 22 रह गई. इसी प्रकार जनवरी और जून के बीच सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में 26.77 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है जबकि सड़क हादसों में घायल व्यक्तियों की संख्या पिछले वर्ष से 26.88 फीसदी कम रही.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था नवदीप सिंह विर्क ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हादसों में कमी के लिए सड़क सुरक्षा का पालन कराने की हर संभव कोशिश की जा रही है. पुलिस द्वारा लागू की जा रहे बेहतर ट्रैफिक सेफ्टी रूल्स फील्ड इकाइयों द्वारा यातायात नियमों का बेहतर परिवर्तन तथा सड़क एवं यातायात सुरक्षा के बारे में निरंतर जागरूकता से ही सड़क हादसों और इससे होने वाली मृत्यु दर में कमी संभव हो सकी है. हालांकि 24 मार्च से 31 मई तक कोविड-19 के प्रयास को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन ने भी राज्य में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में योगदान दिया.
ये भी पढ़ें-ऑनलाइन स्टडी से बच्चों की आंखों पर पड़ रहा बुरा असर, ऐसे रख सकते हैं ख्याल