चंडीगढ़ःदुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के एक राज्य हरियाणा में 21 अक्तूबर को मतदान होना है. जिसमें मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग कई तरह के प्रयास कर रहा है. ईटीवी भारत भी आपसे मतदान की अपील करता है और कुछ जानकारियां आपको दे रहा है ताकि आपको वोट डालने में कोई दिक्कत न हो.
मतदान जरूर करें
एक लोकतंत्र में वोट डालना आम आदमी का सबसे बड़ा अधिकार है जिसका इस्तेमाल करने का मौका पांच साल में एक बार मिलता है. इसीलिए ईटीवी भारत आपसे अपील करता है कि आप वोट जरूर करें ताकि प्रदेश के साथ-साथ देश का भी भविष्य उज्जवल हो. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आप जब वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचते हैं तो पता चलता है कि मतदाता सूची में आपका नाम ही नहीं है. जबकि आप पहले कई बार पहले वोट डाल चुके होते हैं. इसीलिए वोट डालने जाने से पहले ही आप वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.