चंडीगढ़: विधानसभा में बजट सत्र जारी है. सत्र के दौरान विपक्ष के द्वारा कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा गया. इस विषय पर ईटीवी भारत हरियाणा प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज के साथ खास बातचीत की.
'कानून व्यवस्था में बहुत सुधार हुआ है'
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कानून व्यवस्था में बहुत सुधार हुआ है और विपक्ष का काम हमेशा खिलाफत करना ही रहा है लेकिन आंकड़े उनका साथ नहीं दे रहे. उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के आकड़ों में थोडी बढ़ोतरी जरूर हुई हैं लेकिन बच्चों के अपराधों में कमी दर्ज की गई है, इस समय बच्चों के अपराधों में 3% की कमी दर्ज की गई है.
ईटीवी भारत ने गृह मंत्री अनिल विज से की बातचीत, देखें वीडियो पुलिस विभाग के द्वारा अपराधों पर नकेल कसने के लिए की गईं तैयारियों पर अनिल विज ने कहा कि इस ओर कई प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस विभाग डायल 112 को इंप्लीमेंट कर रहा है जिसके लिए 630 नई गाड़ियां खरीदी जाएंगी. उन्होंने कहा कि डीसी डेक के साथ हमारा एमओयू साइन हुआ है जोकि पुलिस विभाग के लिए सॉफ्टवेयर डिवाइस तैयार करेगी. वहीं पुलिस व जनता में अच्छे तालमेल के लिए सभी एसपी सभी थाना एसएचओ को पब्लिक कमेटियां बनाने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
आरएसएस को लेकर रघुवीर कादियान की टिप्पणी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को तो आरएसएस से लेकर बड़ी तकलीफ है, क्योंकि आरएसएस देशभक्ति की भावना सिखाता है. आरएसएस अच्छे इंसान, देश भक्त तैयार करती है. कांग्रेस को तो इस सब चीजों से तकलीफ होती ही है.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद के कई इलाकों में दंगों की अफवाह पर पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा