चंडीगढ़:डीजीपी मनोज यादव और गृह मंत्री अनिल विज के बीच विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. डीजीपी मनोज यादव पर अब गृह मंत्री अनिल विज ने सख्ती दिखाई है. गृह मंत्री अनिल विज ने डीजीपी से स्पष्टीकरण भी मांगा है.
दरअसल गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर कुछ समय पहले प्रदेश में नारकोटिक्स टीम बनाई गई थी. जिसका मकसद नशा तस्करों पर लगाम लगाना था. इस टीम की जिम्मेदारी एडीजीपी श्रीकांत जाधव को दी गई थी.
माना जाता है कि एडीजीपी ने अनिल विज को भेजी अपनी रिपोर्ट में हरियाणा पुलिस की तरफ से सहयोग नहीं मिलने की बात लिखी थी. जिसके बाद अब अनिल विज ने गृह सचिव को पत्र लिखकर डीजीपी मनोज यादव से स्पष्टीकरण मांगा है.
पहले भी रहा है विवाद
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इससे पहले भी डीजीपी मनोज यादव की एक्सटेंशन को लेकर अनिल विज मुखर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री अनिल विज डीजीपी मनोज यादव को मिले एक्सटेंशन से खुश नहीं हैं.
ये भी पढ़ें-डीजीपी मनोज यादव को केंद्र सरकार से मिली एक साल की एक्सटेंशन