शिमला/चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश वन्य प्राणी विंग ने पड़ोसी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, दिल्ली समेत कई राज्यों को अलर्ट जारी किया है. अलर्ट में कहा गया है कि वे अपने राज्यों के प्रवासी पक्षियों की गतिविधियों पर नजर रखें. ये अलर्ट पौंग झील में प्रवासी पक्षियों की मौत के बाद जारी किया गया है.
इन पक्षियों में एक नई किस्म के बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. विभाग की ओर से कहा गया है कि हिमाचल में पाया गया बर्ड फ्लू सामान्य फ्लू नहीं है, यह पक्षियों से इन्सान में भी फैल सकता है. पौंग झील में बर्ड फ्लू से प्रवासी पक्षियों की मौत का आंकड़ा 2000 पार कर गया है. राज्य सरकार ने इस संबंध में विदेश मंत्रालय को भी रिपोर्ट भेजी दी है.
राज्य सरकार ने रिपोर्ट में कहा है कि जहां से प्रवासी पक्षी हिमाचल आते हैं, इनमें प्रमुख तौर पर सेंट्रल एशिया, साइबेरिया, मंगोलिया, यूरोप के कई देश शामिल है इन देशों के प्रवासी पक्षी अक्टूबर-नवंबर में हिमाचल आने शुरू हो जाते हैं.
10 किलोमीटर के एरिया में नष्ट होंगे पोल्ट्री फार्म
मृत पक्षियों को नष्ट करने के लिए कर्मचारियों को पीपीई किट मास्क और ग्लब्स पहनने होंगे. इसके अलावा 10 किलोमीटर के दायरे में कांगड़ा जिले में पोल्ट्री फार्म नष्ट किए जाएंगे. इसके अलावा पौंग बांध के साथ लगने वाली चार विधानसभा क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है. यहां मांस-मछली और अंडों की बिक्री पर अगले आदेश तक रोक रहेगी.
पीसीसीएफ वन्य प्राणी विंग अर्चना शर्मा का कहना है यह बर्ड फ्लू सामान्य नहीं है. इसके लक्षण सर्दी जुकाम खांसी बुखार जैसे ही होते हैं. यह पक्षी से इन्सान में फैल सकता है. एहतियाती तौर पर पड़ोसी राज्यों को भी अलर्ट किया गया है.
राज्य के सभी मंडलों को एडवायजरी जारी